वर्धा पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Wardha News In Hindi: विविध गंभीर अपराधों में लिप्त शातिर बदमाश बबलू उर्फ अयाज शेख को रामनगर पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी ने इतवारा परिसर में कुछ सामग्री छिपाकर रखी थी, जिसे बरामद करने के लिए पुलिस उसे मौके पर ले गई। किंतु मार्ग संकरा था और पुलिसवाहन अंदर नहीं जा सकता था, इसलिए पुलिस ने आरोपी बबलू की पैदल बारात निकाल दी।
जिस क्षेत्र में कभी उसकी दहशत थी, उसी इलाके में उसे हथकड़ी लगाकर पैदल घुमाया गया, जिससे उसकी हेकड़ी निकल गई। पुलिस की इस कार्रवाई की आम नागरिकों ने भरपूर सराहना की।
कुछ दिन पहले रामनगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी बबलू उर्फ अयाज रफिक शेख (42) लंबे समय से फरार था।
बार-बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। बबलू शेख के खिलाफ फिरौती, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। शहर में उसकी दहशत बनी हुई थी और आम नागरिक भय के माहौल में जी रहे थे। इसी कारण पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने अंततः खडसे लेआउट निवासी अयाज उर्फ बबलू को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने कुछ कपड़े और अन्य सामग्री इतवारा इलाके में छिपाकर रखी है। साथ ही, वह इलाका उसकी दहशत के लिए जाना जाता था। पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश कांबले और पीएसआई राय के नेतृत्व में पुलिसकर्मी गजानन युवनाथे, गजानन मस्के, प्रसाद शिंदे, विशाल देवकाते, संतोष दुरगुडे, राजू राऊत, प्रकाश खारडे, ज्ञानेश्वर आमनेर और मिथुन राठौड़ की टीम ने सोमवार शाम को बबलू को लेकर इतवारा क्षेत्र में जांच के लिए पहुंची।
हालांकि, वहां का रास्ता इतना संकरा था कि पुलिस का बड़ा वाहन अंदर नहीं जा सका। ऐसे में पुलिस ने आरोपी की पैदल बारात निकाली। हथकड़ी में बंधे बबलू को देखकर नागरिकों ने आश्चर्य जताया। जहां सामग्री छिपाई गई थी, वहां तक उसे पैदल ले जाया गया। इस कार्रवाई की क्षेत्र के नागरिकों ने खुलकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अपराधियों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें :- एक कॉल, तुरंत मदद! यवतमाल की 108 Ambulance ने बचाई 2.77 लाख ज़िंदगिया
कोई भी अपराधी चाहे खुद को कितना भी ताकतवर क्यों न समझे, वह कानून से बड़ा नहीं होता। इससे पहले भी वर्धा शहर पुलिस ने राकेश पांडे नामक एक बदमाश की इसी तरह पैदल बारात निकाली थी। अब रामनगर पुलिस ने बबलू उर्फ अयाज शेख की हेकड़ी निकालकर यह स्पष्ट कर दिया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। नागरिकों की मांग है कि अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए।