सांसद अमर काले को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण (फोटो नवभारत)
Member of Parliament Amar Kale News: वर्धा पुलगांव से अमरावती को जोड़ने वाले पुराने पुल से यातायात बंद होने से परेशान नागरिकों ने सांसद अमर काले को घेरकर पुल को दोबारा शुरू करने की मांग की। नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए सांसद ने तुरंत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता से फोन पर बात की और दो दिनों के भीतर पुल को पैदल व दोपहिया वाहनों के लिए अस्थायी रूप से खोलने का आश्वासन दिया।
वर्धा नदी पर बना यह पुल अपनी जर्जर हालत के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इससे पुलगांव के उस पार रहने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए चार से पाँच किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा था।
जब सांसद अमर काले वर्धा जिले के पुलगांव के दौरे पर थे, तब बड़ी संख्या में छात्र, महिलाएं और स्थानीय नागरिक उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने सांसद को घेरते हुए अपनी परेशानी बताई और पुल को दोबारा शुरू करने की मांग की। शुरुआत में, सांसद ने पुल की सुरक्षा को देखते हुए यातायात की संभावना नहीं होने की बात कही, लेकिन नागरिकों के लगातार आग्रह के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया।
सांसद ने तत्काल सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता सतीश अंभोरे को फोन लगाया और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने पूछा कि क्या पुल को पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए अस्थायी रूप से खोला जा सकता है। अभियंता अंभोरे ने नागरिकों की समस्या को समझते हुए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद पुल को खोलने की सहमति दी।
यह भी पढ़ें:- वन भूमि पर हक की लड़ाई तेज! मंत्री मुनगंटीवार बोले- जल्द मिलेगा पट्टा
इसके बाद, सांसद अमर काले ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिनों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुल को अस्थाई रूप से खोला जाएगा। सांसद के इस त्वरित कदम के लिए नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें उनके आगे के दौरे के लिए मार्ग प्रशस्त किया। इस दौरान राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी के तालुका अध्यक्ष देशमुख और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे।