एक्सिस बैंक (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Wardha News: वर्धा जिले में एक्सिस बैंक के लोन फ्रॉड प्रकरण में चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। तीन दिन की पुलिस कस्टडी के बाद आरोपी गजानन सातव व महिला आरोपी को जेल रवाना कर दिया गया है। बबली को सेवाग्राम के कस्तूरबा हॉस्पीटल में वार्ड इन्चार्ज बताकर एक्सिस बैंक से 15 लाख रुपए का लोन उठाने की गंभीर बात प्रकाश में आयी है।
ज्ञात हो कि, यह पति-पत्नी अप्रैल 2024 में उजागर हुए जीएस फाईनान्स कंपनी के फ्रॉड प्रकरण में मुख्य आरोपी है। इन दोनों का कनेक्शन अब एक्सिस बैंक लोन फ्रॉड में सामने आया है। लोन फ्रॉड के आरोपी व बैंक द्वारा नियुक्त किए गए रिलेशन ऑफिसर शशिकांत मांढरे व प्रदिप भांडेकर से गजानन सातव के कनेक्शन उजागर हुए। यही नहीं तो गजानन ने अन्य दो लोगों के नाम पर उठाए गए लोन में से कुछ राशि अपने निजी स्वार्थ के लिए उपयोग में लायी है। यही नहीं तो इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार अनंता इंगले से भी सातव की चर्चा होने की बात सामने आयी है।
सूत्रों के अनुसार महिला आरोपी (बबली) ने भी एक्सिस बैंक से लोन उठाया है। इसके लिए फर्जी दस्तावेज जोडे गए थे। यही नहीं तो उसने खुद को सेवाग्राम के कस्तुरबा हॉस्पीटल में वार्ड इन्चार्ज बताया। फर्जी पेमेन्ट स्पील तैयार की गई।
यह भी पढ़ें – हाथ में ली डांडिया और चित्रा वाघ ने किया गरबा, पूर्व जिप सदस्य जयश्री गफाट की पहल
इसमें अपना वेतन 87 हजार 889 रुपये बताया। इसके आधार पर 15 लाख का लोन उठाया गया। इस काम में उसे पति गजानन सातव की पुरी मदद मिली है। उल्लेखनीय यह कि सेवाग्राम अस्पताल प्रशासन से संपर्क करने पर उन्होंने इस नाम की महिला कर्मी हॉस्पीटल में काम पर नहीं थी, यह बात स्पष्ट की है।