वर्धा. जिले में कुछ दिनों पहले लूटपाट व बैग लिफ्टिंग के मामले उजागर हुए थे़ प्रकरण में पुलिस ने सरगर्मी से जांच पड़ताल कर परप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश किया़ गिरोह के 6 सदस्यों को अरेस्ट करके उनसे 5 मोबाइल, शस्त्र, खुजली पाउडर व नकद जब्त की गई़ पुलगांव थाना क्षेत्र में कवठा रेलवे निवासी डार्थी रूपेश मून रिश्तेदार के साथ पुलगांव के स्टेट बैंक में गए थे़
वहां से पैसे निकालकर रिश्तेदार को बस में बिठाते समय उनकी बैग से 50 हजार रुपए से भरी प्लास्टिक की थैली दो अज्ञात आरोपियों ने चुरा ली़ इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे़ दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए़ प्रकरण में पुलगांव थाने में मामला दर्ज किया गया़ उसी प्रकार हिंगनघाट, आष्टी सहित राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूटपाट व बैग लिफ्टिंग के प्रकरण सामने आये.
हिंगनघाट में एपीएमसी के अडतिये की दुपहिया की डिक्की से 4 लाख की नकद उड़ाई थी़ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने स्वयं साइबर सेल में समय देते हुए तकनीकि बातों पर अधिक ध्यान दिया़ उचित दिशानिर्देश देकर पुलिस की एक विशेष टीम तैयार रवाना कर दी़ अनेक ठिकानों पर इस प्रकार के मामले प्रकाश में आने से सभी थानों से संपर्क बनाया गया़ अधिक जानकारी हासिल करके उचित दिशा में जांच शुरू कर दी़ इस प्रकार का गिरोह परभणी स्थित दरगाह परिसर में होने की बात सामने आयी़ इस आधार पर एलसीबी की टीम परभणी में पहुंची.
जानकारी के आधार पर टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों को सिने स्टाइल हिरासत में लिया़ उनके नाम अंबरनाथ निवासी आनंद शेखर नायडू (35), कर्नाटक के शिमग्गा निवासी शिवा मलया शेट्टी (35), दुर्गप्पा बाबू सातपाडी (32), तामिलनाडू के मदुराई निवासी सनमुगम सुब्रमण्यम (58), औरंगाबाद के चिखलठाना निवासी शेखर साई बाई (18) व मुंबई के अंबरनाथ परिसर निवासी उदय बाबू देवाम्मा (18) बताये गए है़ सख्ती बरतने पर उन्होंने गूनाह कबूला़ कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, डीवाईएसपी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआई संजय गायकवाड के निर्देश पर पुलिस उपनिरीक्षक सौरभ घरडे, बाबू मुंडे, पुलिसकर्मी संतोष दरगुडे, स्वप्नील भारद्वाज, संघसेन कांबले, विकास अवचट, राकेश आष्टणकर, नवनाथ मुंडे व हिंगनघाट थाने के कर्मी विवेक बनसोड, पंकज घोडे, साइबर सेल के दिनेश बोथकर, नीलेश कट्टोजवार, विशाल मडावी, अनुप कावले, अक्षय राऊत, अंकित जिभे, महिला कर्मी शाहीन सैयद, स्मिता महाजन ने अंजाम दिया.
सभी आरोपियों से खुजलीवाला पावडर, एक सुरा, दो पेचकस, चार टायर पंक्चर करने की वस्तु, दो गुल्लड, दो मेहंदी के पैकेट, एक कटर, एक पावरबैंक, सात विभिन्न वाहनों की चाबियां, विभिन्न कंपनी के पांच मोबाइल व नकद 4900 रुपए आदि माल जब्त किया गया़ सभी आरोपियों को पुलगांव पुलिस के हवाले किया गया़ पूछताछ में अन्य कुछ मामले उजागर होने की संभावना पुलिस ने जताई है.