विमान हादसे पर रामदास अठावले (डिजाइन फोटो)
मुंबई: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जाने के लिए उड़ा एयर इंडिया का विमान उड़ान के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 260 लोगों से भी ज्यादा की मौत हो गई। इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। इस मामले की जांच एटीएस द्वारा की जा रही है।
AI-171 विमान हादसे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “दुर्घटना बहुत बड़ी थी। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक ही बचा। मरने वाले 241 लोगों में हमारे विजय रूपाणी भी शामिल हैं। वे गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और कई वर्षों से नरेंद्र मोदी के साथ उनके मजबूत संबंध रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और राम मोहन नायडू द्वारा आदेशित जांच पूरी तरह से की जाएगी।”
#WATCH | Delhi: On the AI-171 plane crash, Union Minister Ramdas Athawale says, “The accident was huge. Of the 242 people who were travelling, only one survived. Among the 241 who died is our Vijay Rupani. He has been Gujarat’s Chief Minister and state president of the BJP and… pic.twitter.com/okPdf2cqHl
— ANI (@ANI) June 13, 2025
एयर इंडिया विमान हादसे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “इतने बड़े हादसे के बाद भी आज मुंबई से दिल्ली जाते समय मुझे थोड़ा डर लगा। लेकिन ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि दुर्घटनाएं बहुत कम होती हैं। हम हजारों बार हवाई यात्रा करते हैं और कोई दिक्कत नहीं होती।”
Delhi: Union Minister Ramdas Athawale says, “Even a little bit after such a big accident, I felt a bit scared today while traveling from Mumbai to Delhi. But there is no need to be too afraid because accidents happen rarely. We travel by air thousands of times without any issues.… pic.twitter.com/xqLBmQmTdm
— IANS (@ians_india) June 13, 2025
रामदास अठावले ने कहा, “कल जो हुआ, वह कभी नहीं होना चाहिए था और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो।”
सरकार क्यों है फिर? एयर इंडिया विमान हादसे पर भड़के संजय राउत, बोले- कौन लेगा जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में घटनास्थल पर पहुंचे। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों समेत 265 की मौत हो गई। प्रधानमंत्री ने विमान हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की। विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त करने के बाद शुक्रवार को उनके शव उनके परिजनों को सौंपे। हादसे के बाद बरामद 265 शवों को पोस्टमार्टम के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया था। इनमें से केवल 6 की शिनाख्त हो पाई क्योंकि उनके चेहरे पहचाने जा सकने की हालत में थे।