उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों को आवाहन (pic credit; social media)
मुंबई: पिछले कई दिनों से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की चल रही चर्चा में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया। शिवसेना की महिला पदाधिकारी सुजाता शिंगड़े शुक्रवार को अपनी गृह पार्टी यानी शिवसेना (UBT) में वापस लौट आईं। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को आवहान देते हुए बालासाहेब के उसूलों की याद दिलाई।
उद्धव ठाकरे ने कहा, जो लोग चले गए वे कभी हमारे नहीं थे, जो आपके साथ हैं उन्हें साथ लेकर गद्दारों के खिलाफ तांडव मचाइए और बालासाहेब की शिवसेना का गौरव पुनः बहाल कीजिए। ऐसा अपील शिवसेना बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया। उन्होंने पदाधिकारियों को आगामी नगर निगम और जिला परिषद चुनावों में शिवसेना का भगवा झंडा फहराने के लिए अपनी ताकत लगाने के भी निर्देश दिए।
शिवसेना ठाकरे गुट की नई उपनेता सुजाता शिंगड़े के चुने जाने के बाद दत्ता गायकवाड़ समेत नासिक के पदाधिकारियों ने शुक्रवार (6 तारीख) को ‘मातोश्री’ जाकर पार्टी प्रमुख से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद संजय राउत भी मौजूद थे। उद्धव ठाकरे ने नासिक के हालात की जानकारी ली।
भाजपा नेता और जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन की ‘UBT’ को ध्वस्त करने की बात, सुधाकर बडगुजर की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात और उसके बाद जाहिर की गई नाराजगी को देखते हुए, ठाकरे ने नवनियुक्त उपनेता गायकवाड़ को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा, जो लोग चले गए वे कभी हमारे नहीं थे। जो लोग आपके साथ हैं उन्हें साथ लीजिए, पुराने और नए को एकजुट कीजिए और पार्टी संगठन को मजबूत कीजिए।” ठाकरे ने लोगों से नगर निगम, जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों की तैयारी शुरू करने की अपील की।
जनता जो सोचेगी वही होगा
इस बीच पिछले कई दिनों से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की चल रही चर्चाओं में शुक्रवार को एक और मोड़ आ गया। इस मामले पर शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के बयान के बाद चर्चा का नया अध्याय शुरू हो गया। मुंबई में उद्धव ठाकरे ने एक तीखा बयान देते हुए कहा, हम सभी बारीकियों पर गौर कर रहे हैं। देखते हैं, महाराष्ट्र की जनता के मन में जो भी है, वही होगा।
शिवसेना की महिला पदाधिकारी सुजाता शिंगड़े शुक्रवार को अपनी गृह पार्टी यानी शिवसेना (UBT) में वापस लौट आईं। उस समय पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ‘मातोश्री’ में उनका पार्टी में स्वागत किया। उस समय मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने यह बयान दिया।