File
कल्याण: कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका (KDMC) के जल आपूर्ति विभाग (Water Supply Department) ने घोषणा की है कि कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में अगले मंगलवार से हर सप्ताह के मंगलवार को 24 घंटे पानी की आपूर्ति बंद (No Water Supply) रहेगी। अगस्त 2023 तक जलापूर्ति की योजना को देखते हुए महानगरपालिका क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाले बांध में जल संग्रहण में 32 प्रतिशत की कमी आई है।
इस कमी को पूरा करने के लिए कल्याण ग्रामीण में कल्याण पूर्व-पश्चिम, शहाड, आढिवली, अंबिवली, टिटवाला और डोंबिवली पूर्व-पश्चिम क्षेत्रों में कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका के जल शुद्धि केंद्र से प्रत्येक सोमवार मध्य रात्रि 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।
नतीजतन नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आगामी मंगलवार से हर मंगलवार को जलापूर्ति बंद करने की घोषणा की है औऱ कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की हैं कि अपनी जरूरत के अनुसार सोमवार को ही पानी भरकर रखें और कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका प्रशासन का सहयोग करें।