एकनाथ शिंदे (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: बीजेपी के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट ने भी बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करना शुरू कर दिया है। अभी दो दिन पहले ही बीजेपी ने वसई, नालासोपारा और नायगांव इलाकों से बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश कराया था।
इसके बाद अब शिंदे गुट ने भी बविआ के कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर यह बताने का प्रयास किया कि हमारी पार्टी भी किसी से कम नहीं है। शनिवार को नालासोपारा शहर के आचोले विभाग के बहुजन विकास आघाडी के एक पूर्व नगरसेविका सहित 3 पूर्व नगरसेवकों ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिती में पक्ष प्रवेश किया।
जबकि आचोले विभाग बहुजन विकास आघाडी का गढ़ माना जाता है। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उन्हें बड़ा झटका लगा था। इस वार्ड में विकास कार्य न होने के कारण यह इलाका हमेशा पिछड़ा रहा था।
जिसका खामियाजा बीते दोनों चुनावों में बविआ को भुगतना पड़ा था। बहुजन विकास आघाडी के स्थानीय नेता हमेशा इस इलाके में पानी की समस्या, स्वास्थ्य और सफाई वगैरह को प्राथमिकता देने के बजाय महिलाओं के लिए गोविंदा और हल्दी कुंकू जैसे आयोजन करना एक आशीवांद मानते थे। लेकिन महायुति की लाड़की बहिन योजना और आनंदाचा सिद्धा, जैसी योजना ने इन आयोजनों को नकार दिया और बहुजन विकास आघाड़ी को बड़ा झटका लगा।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai: पाम बीच रोड पर स्टंट और रफ्तार का आतंक, 6 महीनों में गंभीर हादसों की बाढ़