मृतक इलियास शेख
उल्हासनगर. ठाणे जिले के उल्हासनगर में उधार दिए पैसों को लौटाने की बात को लेकर किराएदार एवं दुकान मालिक के बीच हुई कहासुनी बाद में खून खराबे में तब्दील हो गई। इसमें दुकान मालिक द्वारा अपने किरायेदार पर कैंची से किए गए हमले में किराएदार इलियास शेख (39) की मौत हो गई। दुकान मालिक आरोपी अमर कन्हैयालाल माखीजा उर्फ शेरा को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है।
घटना गुरुवार देर रात साढ़े 12 बजे जापानी बाजार के पीछे एवन डेरी मार्ट के पास की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय कैंप नंबर एक पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में मृतक इलियास शेख विगत सात-आठ वर्षों से नाई की दुकान चला रहा था। शेरा माखीजा जो दुकान का मालिक था, ने अपने किराएदार इलियास को 9,000 रुपए उधार दिए थे, जो वह वापस मांगने के लिए तकादा कर रहा था।
यह भी पढ़ें: ठाणे में दर्दनाक हादसा, बिस्कुट कारखाने में मासूम की मौत से मचा हडकंप
लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद शेरा ने इलियास शेख पर नाइ की दुकान में बाल काटने की कैंची से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। दुकान में एक अन्य ग्राहक भी मौजूद था, जिसने गंभीर रूप से घायल इलियास शेख को अपने स्कूटर पर बैठाकर तुरंत मध्यवर्ती अस्पताल पहुंचाया।लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: मुंबई से सटे ठाणे में सड़क किनारे मिली लाश, मर्डर का केस दर्ज