प्रताप सरनाईक (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar Metro Inspection: मीरा भाईंदर में 14 साल पुराना सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दहिसर काशीमीरा मेट्रो रूट का निरीक्षण करते हुए घोषणा की कि नया मेट्रो कॉरिडोर दिसंबर के अंत तक शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
सरनाईक ने बताया कि 2009 में जनता से किया गया वादा अब हकीकत बनने जा रहा है। उनके सतत प्रयास और 2014 के बाद बदली राजनीतिक परिस्थितियों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से इस परियोजना में तेजी आई।
मेट्रो शुरू होते ही मीरा भाईंदर के नागरिकों को अंधेरी तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और वहां से एयरपोर्ट स्टेशन इंटरचेंज होते हुए कोलाबा तक निर्वाध यात्रा संभव होगी। इससे दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन, मंत्रालय और विधान भवन तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।
सरनाईक ने बताया कि दहिसर काशीमीरा लाइन को दिसंबर 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही वसई-विरार मेट्रो लाइन का काम भी जल्द शुरू होने वाला है, जिससे आने वाले वर्षों में वसई-विरार से कोलाबा तक सीधी मेट्रो यात्रा संभव होगी।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai में 10 नए स्टेशन, मेट्रो 8 से दोनों शहरों की कनेक्टिविटी मजबूत
दहिसर-काशीमीरा मेट्रो लाइन को शुरू करने के लिए सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की अंतिम मंजूरी आवश्यक है। मंजूरी मिलते ही दिसंबर के अंत में इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार करेंगे।