ठाणे मेट्रो सिर्फ 4 स्टेशनों से होगी शुरू! बिजली लाइन की देरी से नहीं मिलेंगे सभी स्टेशन
Thane Metro Update: ठाणे मेट्रो का पहला चरण अब दस की बजाय केवल चार स्टेशनों के साथ शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार की महापारेषण (MSETCL) कंपनी से बिजली लाइनों की अनुमति मिलने में हो रही देरी के चलते यह निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद सरकार ने मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए दिसंबर की तारीख तय की है। इसलिए वर्तमान में तैयार हो चुके चार स्टेशनों के बीच इस लाइन को यात्री सेवा में शामिल किया जाएगा। इसके लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं।
ठाणे को मेट्रो के ज़रिए मुंबई से जोड़ने के लिए घोड़बंदर रोड पर वडाला होते हुए गायमुख-कासरवडावली से मुलुंड-घाटकोपर तक एलिवेटेड मेट्रो-4ए और मेट्रो-4 का कार्य प्रगति पर है। इस संयुक्त मेट्रो लाइन के पहले चरण में गायमुख से कैडबरी जंक्शन तक कुल दस स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे। सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए इस खंड को पार करने में लगभग एक घंटे का समय लगता है। अगर सभी दस स्टेशन शुरू किए जाते, तो मुलुंड की दिशा में यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलती।
एमएमआरडीए सूत्रों के अनुसार, चैनलों से संबंधित कार्य के चलते अभी केवल चार स्टेशन शुरू किए जा रहे हैं। ठाणे में पडघा-कलवा-कोलशेत से बोरीवली तक महापारेषण कंपनी की 220 केवी बिजली लाइन, घोड़बंदर रोड पर गायमुख और कपूरबावड़ी स्टेशनों के बीच पाटलीपाड़ा जंक्शन के ऊपर से गुजरती है। इस एलिवेटेड मेट्रो लाइन के निर्माण हेतु बिजली लाइन को ऊंचा करना ज़रूरी था। इस पर निर्णय लेने में विलंब होने से कार्य में देरी हुई।
असल में, पहले चरण के इन चार स्टेशनों के बीच सड़क मार्ग से दूरी अधिकतम 20 मिनट है। इस रूट पर विभिन्न सरकारी विभागों की बस सेवाएं पांच से सात मिनट के अंतराल पर पहले से ही संचालित हो रही हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि मेट्रो केवल चार स्टेशनों पर शुरू होती है, तो इसका लाभ सीमित रहेगा।
यह भी पढ़ें- जहां गठबंधन नहीं, वहां मैत्रीपूर्ण लड़ाई लड़ेगी बीजेपी, CM फडणवीस ने नागपुर से फूंका चुनावी बिगुल
₹16,000 करोड़ की यह परियोजना प्रारंभ में लगभग 13 लाख यात्रियों को सेवा दे सकेगी। निर्माण पूर्ण होने तक यह संख्या बढ़कर 21 लाख तक पहुंच सकती है। इस मेट्रो के विस्तार से सड़क यातायात का दबाव कम होगा और ठाणे व मुंबई के यात्रियों का सफर का समय लगभग 75% तक कम हो सकता है। ट्रायल रन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया था कि कैडबरी जंक्शन के आगे का हिस्सा अप्रैल 2026 तक और पूरी परियोजना अक्टूबर 2027 तक शुरू कर दी जाएगी।