संजय केलकर (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: शहर के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक घोड़बंदर रोड को चौड़ा करने के लिए सर्विस रोड का मुख्य मार्ग मे विलिनीकरण किया जा रहा है। जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के विरोध को अहमियत नहीं मिलने से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को हीरानंदानी पार्क 1 के निवासी सड़कों पर उतर आए और एमएमआरडीए का पुरजोर विरोध किया। जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक संजय केलकर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध करने वालों से मुलाकात की और उनकी बात सुनी।
उन्होंने तुरंत एमएमआरडीए अधिकारियों को बुलाया और उन्हें लोगों को भरोसे में लिए बिना काम शुरू न करने की हिदायत दी। फिलहाल घोड़बंदर रोड के चौड़ीकरण का काम रोक दिया गया है। उल्लेखनीय है घोड़बंदर मार्ग पर सर्विस रोड और मुख्य मार्ग को जोड़कर हाईवे को चौड़ा करने का काम तीन महीने से चल रहा है। इस रोड के किनारे बसे सभी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, दुकानें और स्कूल इस चौड़ीकरण का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर हाईटेक रडार से कार्रवाई, 33 लाख जुर्माना वसूला
लोगों ने इस फैसले के खिलाफ एक बैठक भी की थी। उस समय विधायक संजय केलकर ने लोगों से मिलकर उनकी बात सुनी और लोगों की भावनाओं से एमएमआरडीए अधिकारियों को अवगत कराया था, केलकर ने कहा कि सर्विस रोड को मुख्य मार्ग से जोड़ना गैरकानूनी है। फिर भी, प्रशासन ने चौड़ीकरण का काम नहीं रोका, जिससे नाराज लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध किया, सर्विस रोह ही इस रोड के किनारे बने हाउसिंग कॉम्प्लेक्स व स्कूलों के लिए एकमात्र सहारा है।