
अबू आजमी (सौजन्य-एक्स)
Abu Azmi: समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अबू आसिम आज़मी एवं भिवंडी के विधायक रईस शेख के बीच वैचारिक दूरियां बढ़ती जा रही है। इसके पहले भी भिवंडी से सपा के टिकट पर निर्वाचित विधायक सहित कई नगरसेवक समाजवादी पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम चुके हैं।
जिसको लेकर भिवंडी में आयोजित कार्यक्रम में अब आसिम आजमी ने समाजवादी पार्टी छोड़ने वालों सहित विधायक रईस शेख पर भी निशाना साधा। इस अवसर पर आजमी के दिल का दर्द भी छलका। उन्होंने कहा कि भिवंडी में भगोड़े बहुत हैं इस लिए बहुत डर लगता है।
अबू आजमी ने कहा जब टिकट के लिए आते हैं तो बहुत मिन्नते करते हैं। जान देने का वादा करते हैं लेकिन जब वे जीत जाते हैं तो बकरे की तरह बिक जाते हैं। उन्होने कहा कि भिवंडी में अब जिताऊ एवं टिकाऊ लोगों की जरूरत है। भिवंडी के पूर्व उपमहापौर अहमद सिद्दीकी व इंजीनियर जलालुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में ‘भिवंडी फर्स्ट’ बैनर तले विधायक अबू आसिम के 30 साल के राजनीतिक और सामाजिक जीवन को लेकर में भिवंडी में 30 साल बेमिसाल समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में शहर की कई संस्थाओं, पूर्व नगरसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आजमी के तीन दशक लंबे राजनीतिक सफर को संघर्ष, सेवा और समर्पण की यात्रा बताया, लेकिन समाजवादी पार्टी के भिवंडी से विधायक रईस शेख इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे।
अबू आसिम आजमी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का सवाल ही नहीं उठता है, लेकिन सच्चाई यह है कि भिवंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था। पार्टी में कुछ लोग है, जी आपसी मतभेद पैदा करने का काम कर रहे हैं।
– रईस शेख, विधायक, सपा
यह भी पढ़ें – BJP से मिलीभगत, खतरे में लोकतंत्र, EC के खिलाफ़ भयंकर बवाल! MVA ने बिना परमिशन निकाला महामोर्चा
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आजमी ने कहा कि उनका यह सफर अन्याय के खिलाफ आवाज और जनता की सेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा, “भिवंडी को अब ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो जिताऊ भी हो और टिकाऊ भी, न कि भागने वाला, आजमी ने बिना नाम लिए कहा कि मैंने कुछ लोगों को शून्य से उठाया, लेकिन वही लोग आज धोखा दे रहे है।”
बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अबू आजमी ने खुलकर कहा कि रईस शेख अब उनके कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस दूरी का असर आगामी भिवंडी महानगरपालिका चुनावों में दिख सकता है, जहां टिकट वितरण को लेकर पार्टी में गुटबाजी और बिखराव की स्थिति बन सकती है।






