(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Third Mumbai expansion News: नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उदघाटन के बाद ‘तीसरा महामुंबई’ बनाने के लिए नियोजित नैना परियोजना ने आखिरकार गति पकड़नी शुरू कर दी है।
2013 से अस्तित्व में आई इस परियोजना को पिछले बारह वर्षों में कई प्रशासनिक बाधाओं, किसानों के अविश्वास और नियोजन में व्यवधान का सामना करना पड़ा है। हालांकि अब सिडको ने एक नई नियोजन शैली और संवाद-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ परियोजना की नींव को फिर से मजबूत करना शुरू कर दिया है।
नैना क्षेत्र के पहले पांच गांवों का सर्वेक्षण अंतिम चरण में पहुंच गया है। नांदगांव, देवद, कुदावे, उसरली और वडावली गांवों में लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 46 गांवों को शामिल करने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना में सिडको ने नगर नियोजन संख्या 1 से 12 की घोषणा की है और गांव-वार संवाद आयोजित करके सर्वेक्षण पूरा करने का निर्णय लिया गया है।
नवी मुंबई हवाई अड्डा परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल की टीम ने नैना परियोजना पर पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया है। उन्होंने इस योजना की जिम्मेदारी संयुक्त प्रबंध निदेशक शांतनु गोयल को सौंपी है और सर्वेक्षण, अभियांत्रिकी एवं भू-अभिलेख विभाग मुख्य योजनाकार आशुतोष उइके के समन्वय से मिलकर काम कर रहे हैं।
सिडको ने टीपीएस योजनाओं के बजाय गांव-वार संचार रणनीति अपनाई है। इसलिए भूस्वामियों का सहयोग भी बढ़ा है। इस बार सिडको ने नए दृष्टिकोण से गांवों में जाकर किसानों का विश्वास जीतना शुरू किया है। किसानों की संपत्तियों के संपत्ति कार्ड, गांवठाण और विस्तारित गावठाण में निर्माणों की सुरक्षा और कई वर्षों से बुनियादी ढांचे के लिए बोली प्रक्रिया के कारण जो अविश्वास था, वह अब दूर हो रहा है। सर्वेक्षण विस्तार के 200 मीटर के दायरे में गांवठाण के निर्माणों को सुरक्षा प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai में 513 इमारतें खतरनाक घोषित, 31 मार्च 2026 तक कराना होगा ऑडिट
हम हर गांव के किसानों को विश्वास में लेकर परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, किसानों की समस्याओं का कानूनी तरीके से समाधान किया जाएगा और परियोजना की गति को बनाए रखा जाएगा, विधायक प्रशांत ठाकुर, महेश बालदी और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में किसानों का सहयोग मिल रहा है।
– शांतनु गोयल, संयुक्त प्रबंध निदेशक, सिडको महामंडल