कल्याण: नशीले पदार्थों की बिक्री की खबर लगातार बाजार पेठ (Bazarpeth ) को मिल रही थी, इसके लिए बाजार पेठ पुलिस (Police) द्वारा इस पर अंकुश लगाना एक चुनौती थी। बाजारपेठ पुलिस (Bazarpeth Police) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नें डिटेक्सन टीम को इसे पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस को सूचना मिली कि चिराग होटल (Chirag Hotel) के पास रेतीबंदर की तरफ जाने वाले पुल के नीचे दो गांजा तस्कर (Ganja Smugglers) आने वाले हैं।
सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप और उनकी टीम नें उस जगह पर पहरा लगाया तो एक मोटरसाइकिल पर दो लोग वहां पर आते दिखे, उन्हें रोककर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 6 किलो गांजा बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी करीम उर्फ बाबू शब्बीर शेख निवासी पटेल वाड़ी और सीमाब कईम शेख उर्फ गुड्डू चपाती निवासी मौलवी चाल रेतीबंदर को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन इस तरह कुल 1 लाख 80 हजार का सामन पुलिस ने जब्त किया है।