(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Kalyan Crime News: कल्याण-शीलफाटा रोड स्थित देसाई क्रीक ब्रिज के नीचे सोमवार दोपहर एक सूटकेस में 25-30 वर्षीय युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। राहगीरों की सूचना पर मानपाड़ा पुलिस एवं कल्याण क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी अन्य स्थान पर युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर रात के अंधेरे में क्रीक किनारे फेंका गया। युवती की पहचान के लिए ठाणे, मुंबई, कल्याण और डोंबिवली क्षेत्र की गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
पलावा क्षेत्र उच्च वाले गुणवत्ता सीसीटीवी नेटवर्क से कवर है। जांच टीम इन कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जाएगा कि किस वाहन से रात में क्रीक के पास रुककर सूटकेस फेंका गया ? क्या वाहन चालक या किसी संदिग्ध की गतिविधि रिकॉर्ड हुई? क्या शव को फेंकने से पहले किसी ने क्षेत्र की रेकी की ?
ये भी पढ़ें :- Thane में मनसे का तंज भरा होर्डिंग वायरल, सरकार पर दोहरे रवैये का आरोप