भाजपा युवा मोर्चा ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए ट्रक भरकर राहत सामग्री भेजी
Maharashtra News: पंजाब में पिछले दिनों आयी बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों को लोगों द्वारा मदद का सिलसिला शुरू है। इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष गुरदीप सिंह लबाना के माध्यम से बुधवार को एक ट्रक राहत सामग्री पंजाब के लिए रवाना की गई।
मनपा की पूर्व सभापति मीना कौर लबाना, भाजपा के जिला पदाधिकारी अजीत सिंह लबाना के मार्गदर्शन में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गुरदीप लबाना उर्फ बॉक्सर ने पंजाब के लिए ट्रक भरकर जो सामग्री भेजी है, उसमें किचन का सामान, अलमारी, बाल्टी, पलंग, बेड शीट, कुर्सियां, बर्तन, कपड़े तथा खाद्य सामग्री का समावेश है।
पंजाब में भारी बरसात ने लोगों का भयंकर नुकसान किया है। समाजसेवी संस्थाओं, दानदाताओं द्वारा पहले ही दिन से खाने पीने की चीजें मुहैया कराना शुरू कर दिया गया था। पंजाब में आई भयंकर बाढ़ ने लाखों लोगों की ज़िंदगी को कठिन बना दिया है। इस दर्दनाक स्थिति को देखकर, बॉक्सर्स रूल्स उल्हासनगर चा राजा ग्रुप – बीजेपी युवा – उल्हासनगरवासियों की तरफ से दिल से मदद भेजी गई है।
यह भी पढ़ें- अजित पवार के बाद एकनाथ शिंदे ने भी किया ऐलान, शिवसेना के मंत्री भी किसानों को देंगे एक माह का वेतन