हर्षवर्धन सपकाल, शरद पवार व सपा विधायक रईस शेख (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhiwandi Secular Front: ठाणे जिले के भिवंडी की स्थानीय राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया है, जहां वैचारिक समानता रखने वाले तीन प्रमुख दल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) एक ही मंच पर आ गए हैं। इस नए गठबंधन को ‘भिवंडी सेक्युलर फ्रंट’ नाम दिया गया है, जिसका प्राथमिक लक्ष्य नगर निगम में एक धर्मनिरपेक्ष मेयर की नियुक्ति करना है।
भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका (BNCMC) की राजनीति में एक ऐतिहासिक गठबंधन का उदय हुआ है। समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख की अगुवाई में ‘भिवंडी सेक्युलर फ्रंट’ का गठन किया गया है। यह गठबंधन न केवल शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि इसके पास मेयर चुनने के लिए आवश्यक जादुई आंकड़ा भी मौजूद है।
इस मोर्चे की सांगठनिक संरचना को भी स्पष्ट कर दिया गया है। भिवंडी पूर्व से समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख को इस फ्रंट का संयोजक बनाया गया है। वहीं, पूर्व कांग्रेस विधायक राशिद मोमिन को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एनसीपी (शरद पवार) के नेता सोहेल गुड्डू सह-संयोजक की भूमिका निभाएंगे। यह नेतृत्व टीम शहर में एकता और भाईचारे के संदेश को मजबूत करने के लिए काम करेगी।
भिवंडी-निजामपुर सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में सत्ता का समीकरण अब पूरी तरह से ‘सेक्युलर फ्रंट’ के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है। निगम के कुल 90 कॉर्पोरेटरों में से मेयर का पद हासिल करने के लिए कम से कम 46 के आंकड़े की आवश्यकता होती है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस नए गठबंधन के पास कुल 48 कॉर्पोरेटरों का समर्थन प्राप्त है। इसमें कांग्रेस के 30, एनसीपी (शरद पवार) के 12 और समाजवादी पार्टी के 6 सदस्य शामिल हैं। यह संख्या बल यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त है कि आगामी मेयर इसी फ्रंट से चुना जाएगा। विधायक रईस शेख का मानना है कि भिवंडी की जनता ने धर्मनिरपेक्ष दलों को जो जनादेश दिया है, यह मोर्चा उसी का सम्मान करने के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में होगा बड़ा सियासी धमाका! अजित पवार की होगी घर वापसी? संजय राउत की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप
इस गठबंधन की नींव उस समय रखी गई जब समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने भिवंडी में एक सेक्युलर मोर्चे को समर्थन देने की घोषणा की। आजमी ने रईस शेख को मेयर और अन्य वैधानिक पदों पर नियुक्ति के लिए बातचीत करने के लिए पूर्ण अधिकार दिए हैं।
विधायक रईस शेख ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधायक अबू आजमी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह फ्रंट धर्मनिरपेक्षता और सबको साथ लेकर चलने वाले समावेशी विकास के लिए समर्पित रहेगा। रईस शेख के अनुसार, भिवंडी के नागरिकों ने उन पर जो भरोसा जताया है, फ्रंट उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और शहर के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।