Representative Image
कल्याण: नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और नियम 2011 के अनुसार वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश (Admission) और आरटीई (RTE) में 25 प्रतिशत की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया (Online Admission Process) प्रारंभ हो चुकी है। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में प्रथम चरण (First Round ) की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(2)(सी) के अनुसार, निजी गैर-सहायता प्राप्त और स्थायी गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यकों को छोड़कर) कक्षाओं में बच्चों के लिए 25 प्रतिशत प्रवेश निश्चित प्रवेश स्तर की कक्षाओं में आरक्षित हैं। शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू की जा रही है। प्रथम चरण में प्रतीक्षा सूची में चयनित बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से प्रारंभ कर दी गई है।
माता-पिता केवल एसएमएस पर भरोसा किए बिना आरटीई पोर्टल पर बच्चे की आवेदन संख्या दर्ज करके आवेदन की स्थिति की जांच करें। चयनित बच्चों के प्रवेश की पुष्टि के लिए आवंटन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों की जांच करें। 13 अप्रैल 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक (कार्यालय और सरकारी अवकाश को छोड़कर) सरकार द्वारा निर्धारित अवधि के दौरान सत्यापन केंद्र पर शंकरराव झुंझरराव महानगरपालिका स्कूल नंबर-1, गांधी चौक, बरदान गली, कल्याण पश्चिम में चयनित बच्चों के माता-पिता को आरटीई पोर्टल https://rte25admission.maharashtra.gov.in/adm_portal/Maharashtra सरकार स्कूल शिक्षा और खेल विभाग के उपयोगकर्ता rteindes पर अपने लॉगिन में आवंटन पत्र का प्रिंटआउट लेना चाहिए। आवंटन पत्र और प्रवेश पत्र दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी वी. वी. सरकटे ने पालकों से आवाह्न किया हैं।