सोलापुर में भीषण आग (सौजन्य-एक्स)
सोलापुर: महाराष्ट्र में सोलापुर के अक्कलकोट रोड MIDC इलाके में सेंट्रल इंडस्ट्रीज में सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। 6 महीने के बच्चे के फंसे होने की आशंका है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि 5-6 अन्य अभी भी फंसे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है।
आग की खबर लगते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग पूरी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, तीन लोग आग की चपेट में आ गए और उनकी जलकर मौत हो गई। इमारत में अभी कुछ लोग फंसे है। जानकारी के अनुसार, इमारत में फैक्ट्री के मालिक और उनका परिवार फंसे हुए है। फैक्ट्री में फंसे लोगों में सेंट्रल इंडस्ट्री के मालिक 78 वर्षीय उस्मानभाई मंसूरी, 23 वर्षीय शिफा मंसूरी, 24 वर्षीय अनस मंसूरी और उनके साथ एक 6 महीने का बच्चा यूसुफ मंसूरी शामिल है।
Maharashtra: A major fire broke out at Central Industries in Solapur’s Akkalkot Road MIDC area around 3 AM. A 6-month-old baby is feared trapped. Three critically injured people were rescued, while 5–6 others remain stuck. Rescue efforts continue. pic.twitter.com/Fx4nI5LZQe
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
आग से बच निकले रिश्तेदारों ने दमकल विभाग पर आरोप लगाया है। रिश्तेदारों का कहना है कि दमकल विभाग की गाड़िया समय पर नहीं पहुंची। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अग्निशमन विभाग के पास आग बुझाने के लिए अत्याधुनित उपकरण और सामान नहीं थे। हालांकि, दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास कर रहे है।
कहानियां दो और कारण एक, नांदेड़ में 2 छात्रों ने किया सुसाइड
इससे पहले हैदराबाद के चारमीनार के पास गूजर हाउस की एक इमारत में रविवार को भीषण आग लग गई, इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अग्निशमन विभाग की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, आग सुबह लगभग 5.30 बजे लगी, जब ज़्यादातर निवासी सो रहे थे। इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना बनी हुई है।