सचिन सावंत (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News: महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक की आत्महत्या को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने शुक्रवार को महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। इस घटना को लेकर दो पुलिसकर्मी संदेह के दायरे में हैं। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि यह घटना महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है, क्योंकि जिन लोगों पर उनकी सुरक्षा का जिम्मा था, वे ही कथित तौर पर अपराधी बन गए।
पुलिस ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले की मूल निवासी 28 वर्षीय महिला चिकित्सक का शव बृहस्पतिवार देर रात फलटण कस्बे के एक होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में तैनात चिकित्सक ने अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
सावंत ने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार पुलिस उप-निरीक्षक प्रशांत बनकर (पीड़िता द्वारा लिखे गए दो पुलिसकर्मियों में से एक) ने चिकित्सक को कथित तौर पर चार बार परेशान किया, जिससे उसे गंभीर मानसिक आघात पहुंचा। कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा कि यदि एक शिक्षित पेशेवर को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, तो आम महिलाओं की स्थिति और भी अधिक खराब हो सकती है। सावंत ने दावा किया कि यह घटना स्पष्ट रूप से राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें- हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर लेडी डॉक्टर ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र से आया हैरान करने वाला मामला
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अधिकारियों से शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिए जाने और कानून प्रवर्तन प्रणाली में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए मामले की त्वरित सुनवाई की मांग की जा रही है।” इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महिला चिकित्सक द्वारा सुसाइड नोट में उल्लेखित पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।