देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे, (सोर्स- सोशल मीडिया)
BMC Election Result: बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव के नतीजे शुक्रवार (16 जनवरी) को घोषित किए हैं। महायुति ने बीएमसी समेत अन्य महानगरपालिकाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। इसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति का स्वागत किया और प्रांत और कास्ट की सियासत को बाहर फेंक दिया है।
महायुति के सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। देवेंद्र फडणवीस के लीडरशिप को माना है, उसे फॉलो किया है। राज ठाकरे का उद्धव के पास जाने को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी।
मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि राज ठाकरे जब अपने भाई उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने गए, उसके दो दिन पहले उनकी देवेंद्र फडणवीस के साथ एक लंबी मीटिंग हुई थी, तब बहुत लोगों का ये कहना था कि ये सारी कारस्तानी देवेंद्र फडणवीस की है। सारी कठपुतली फडणवीस ही नचा रहे हैं। क्या आप इस बारे में कुछ बता पाएंगीं? इस सवाल पर अमृता फडणवीस ने कहा कि मुझे इतना ही पता है कि जो राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने किया वो सर्वाइवल के लिए किया। उस वक्त के कंडीशन के लिए वो जरूरी था।
अमृता फडणवीस ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि दो साल से जो देवेंद्र फडणवीस जी पर आरोप लग रहे हैं कि इन्होंने पक्ष तोड़ा, घर तोड़े। अब देवेंद्र जी की वजह से फैमिली साथ में भी आई। चाहे वो ठाकरे हो या पवार हों तो इसकी भी मुझे खुशी है। ऐसा मुझे लगता है कि देवेंद्र जी पर जो पार्टी तोड़ने के आरोप लगे थे वो शायद धुल गया है।
अमृता फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महायुति के सारे कार्यकर्ताओं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और आज ये दिन हम सभी देख पा रहे हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि भारतीय इतिहास में बीजेपी का कोई नेता ये नहीं कर पाया जो देवेंद्र फडणवीस ने करके दिखाया है, 25 साल बाद उद्धव की सेना को सत्ता से बाहर किया। इस पर अमृता फडणवीस ने कहा कि जो प्रांत और जात की राजनीति थी उसे आज के यूथ, महिलाओं और वोटर्स ने उठाकर बाहर फेंका है। जिस राजनीति का लोगों ने स्वागत किया है, वो विकास और प्रगति की राजनीति है।
यह भी पढ़ें: मुंबई में ठाकरे युग का अंत! BMC में महायुति की सुनामी के वो 5 कारण, जिन्होंने उद्धव और राज को किया चकनाचूर
अमृता ने आगे कहा कि निष्पक्ष और गुड गवर्नेंस की राजनीति आगे बढ़ेंगी, इसकी मुझे खुशी है। लोगों ने अपनी आंखों से देखा कि पॉलिटकल विल हो तो उनके जीवन में कितना बदलाव और पॉजिटिव चेंज आ सकता है। चाहे वो मेट्रो हो या इंप्रूवमेंट इन ओवर ऑल इंफ्रास्ट्रक्चर हो, ये बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में करके दिखाया है। इसके अलावा आज भी कई मूलभूत सुविधाएं हैं, जो लोगों तक नहीं पहुंची है। अब बड़ी जिम्मेदारी है कि सुविधाएं और बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचे।