
पानी की सप्लाई बंद (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पर्वती और भामा आसखेड पानी पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत कार्य के कारण पुणे के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में (30) ने अक्टूबर को एक दिन के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी। पर्वती के जल केंद्र से लष्कर पानी सप्लाई हैं।
केंद्र तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य पानी पाइपलाइन में लीकेज आने के कारण इसकी तत्काल मरम्मत की जाएगी। मनपा के जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रबार 31 अक्टूबर को सुबह देरी से और कम दबाव से पानी की सप्लाई की संभावना है।
लष्कर जल केंद्र के तहत आने वाले क्षेत्रः रामटेकडी इंडस्ट्रियल एरिया, सायद नगर, हेवन पार्क, शंकर मठ, वैदूवाडी, राम नगर, आनंद नगर, हडपसर गांवठाण, सातववाडी, गोंधले नगर, ससाणे नगर, कालेपहल, मुंढवा, मालवाडी, सोलापुर रोड, केशव नगर मांजरी बु। शेवालेवाडी, बी।टी। कवडे रोड, भीमनगर, बालाजी नगर, विकास नगर, कोरेगांव पार्क, ओरिएंट गार्डन, साढ़े सतरा नली, मोहम्मद वाडी रोड, हांडेवाडी रोड, फुरसुंगी, उरुली देवाची, भेकनाई नगर, मंतरवाडी, बेकर हिल टंकी आदि।
खराडी जल कैद के तहत आने वाले क्षेत्र: संपूर्ण खराडी क्षेत्र, आपते घर, भानगाई बस्ती, चौधरी बस्ती, एकनाथ पठारे नगर, सातव बस्ती, थिटे बस्ती, चंदननगर, बोराटे नगर, यशवंत नगर, तुकाराम नगर, वहगांव शेरी, गणेश नगर, आनंद। पार्क, राजश्री कॉलीनी, मते नगर, मालवाडी, महावीर नगर आदि।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Corporation का ‘ऑपरेशन पिंजरा’ शुरू, हर महीने पकड़े जा रहे 300 से ज्यादा चूहे
भामा आसखेड योजना के तहत आने वाले क्षेत्र: शेजवल पार्क, विडी कामगार बस्ती। साईनाथ नगर, वाडेश्वर नगर, मारुति नगर, घरकुल सोसायटी, टेम्पो चौक, घोटे नगर, विद्या नगर, मुरलीधर सोसायटी आदि।






