पुणे: शहर में पिछले साल से मेट्रो (Metro ) चल रही हैं। इन मार्गों के विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी बीच, हिंडवडी (Hinjawadi ) स्थित आईटी कंपनियों को मेट्रो से जोड़ने के हिंजवडी से शिवाजी नगर मेट्रो लाइन (Shivaji Nagar-Hinjawadi Metro Line) के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा हैं। इस मेट्रो मार्ग पर पिलर्स खड़े किए जा चुके हैं। वहीं इस मार्ग के लिए 2 हजार सेग्मेंट के निर्माण का कार्य पूरा हो गया हैं।
हिंजवडी से शिवाजी नगर मेट्रो लाइन-6 का काम पुणे मेट्रोपालिटन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (पीएमआरडीए) द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर टाटा ग्रुप ने हाथ में लिया है। इसके लिए टाटा ग्रुप द्वारा पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड नाम की एक स्पेशल पर्पज व्हीकल की स्थापना की गई है।
इस कंपनी द्वारा इस मेट्रो मार्ग का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। अब तक मार्ग पर 2 हजार सेंग्मेंट का निर्माण पूरा कर लिया गया है। हिंजवड़ी से शिवाजी नगर मेट्रो मार्ग के निर्माण के कारण एक आसान, तेज औऱ सस्ते सार्वजनिक परिवहन का विकल्प मिलेगा।
[blockquote content=”इस प्रोजेक्ट के काम को तय समय में पूरा करने के लिए डेवलपर्स पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। इसके कारण केवल नौ महीनों में मार्ग पर 2 हजार के सेगमेंट का निर्माण करने में सफल रहे हैं। साथ ही एक वर्ष के भीतर कुल स्तंभों के निर्माण में से 50 प्रतिशत स्तभों का निर्माण पूरा कर लिया गया हैं। महीनों में 2,000 खंडों का निर्माण करने में सफल रहे हैं और काम शुरू होने के बाद से एक वर्ष के भीतर कुल स्तंभ निर्माण का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया हैं।” pic=”” name=” -आलोक कपूर, सीईओ, पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड”]