पुणे हत्या मामला (डिजाइन फोटो)
Ruby Hall Clinic: पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में कार्यरत दो लैब टेक्नीशियन की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने से सनसनी फैल गई है। बीड जिले के रहने वाले गणेश काले का शव शुक्रवार को तलेगांव दभाड़े रेलवे ट्रैक पर मिला, जबकि दिव्या निघोटे का शव शनिवार को गणेश काले के संगमवाड़ी स्थित घर से बरामद किया गया। दिव्या के शरीर पर बाहरी चोटों के निशान पाए गए हैं।
लैब टेक्नीशियन गणेश काले का शव शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद पुलिस ने प्रारंभिक रूप से इसे आत्महत्या माना था। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उनके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।
रूबी हॉल क्लिनिक में ही काम करने वाली दिव्या निघोटे शुक्रवार रात से लापता थीं। शनिवार दोपहर पुलिस ने उनका शव गणेश काले के घर से बरामद किया। पुलिस जांच में यह सामने आया कि दिव्या के शरीर पर चोट के निशान मौजूद हैं। डीसीपी (जोन-4) सोमय मुंडे ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम से स्पष्ट होगा।
येरवाडा पुलिस ने दिव्या की मौत के मामले में IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की मौत को आपस में जुड़ा मानकर जांच कर रही है। मोबाइल फोन रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। दोनों के संबंधों की भी जांच हो रही है।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ दो, 11000 वोट दिलवाता हूं..चांदवड में EVM ‘मशीन डील’ की ऑडियो क्लिप वायरल, BJP के वोट फिक्स!
रूबी हॉल क्लिनिक की लीगल एडवाइजर मंजूषा कुलकर्णी ने बयान जारी कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन दोनों कर्मचारियों के परिवार के साथ है और पुलिस जांच में पूरी मदद करेगा। क्लिनिक में शोक का माहौल है।