पुणे रेल
पुणे: रेल में टिकट लेकर यात्री सफर करते है ताकि सभी यात्री अपने सफर को बिना किसी दुविधा के आरामदायक बनाने के लिए सफर करते है। इस दौरान कई बार बिना टिकट के सफर कर रहे लोगों के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। इस दुविधा से निपटने के लिए पुणे रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक इंदु दुबे ने एक अभियान चलाया।
रेल उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा तथा बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए दिनांक 10 अक्टूबर को सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक मध्य रेल के पुणे रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक इंदु दुबे के मार्गदर्शन और अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे के निर्देशन में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों तथा यात्रियों द्वारा बिना बुक किए गए सामान से 410 यात्रियों से 1.18 लाख रुपए वसूले गए। इस चेकिंग की निगरानी मंडल वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) एच. के. बेहेरा ने की।
यह भी पढ़ें- जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण काम हुआ ठप, परेशान हो रही जनता, मनपा कर रही सहयोग की अपील
इस चेकिंग में 35 टिकट जांच कर्मचारियों तथा 2 आर.पी.एफ. कर्मियों को लगाया गया। चेकिंग के दौरान सभी प्रवेश-निकास द्वारों तथा सुविधाजनक स्थानों पर टिकट जांच कर्मचारियों को तैनात किया गया।
रेलवे प्रशासन द्वारा नियमित रूप से टिकट जांच की जा रही है। रेलवे ने यात्रा करने वाले लोगों से हमेशा वैध यात्रा की टिकट के साथ यात्रा करने की जोरदार अपील की है। रेलवे प्लेटफार्म और टिकटिंग क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले आगंतुकों से अनुरोध है कि वे दंडात्मक शुल्क से बचने के लिए वैध प्लेटफॉर्म टिकट खरीदें।
यह भी पढ़ें- रबी फसल ऋण वितरण का लक्ष्य 21 हजार करोड़ हुआ निर्धारित, अच्छी बारिश से रकबा बढ़ने की संभावना
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें अन्यथा उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा और भुगतान न करने की स्थिति में उन्हें कारावास का सामना करना पड़ सकता है।