पुणे नाकाबंदी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
पुणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसी के साथ आचारसंहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में बड़े पैमाने में नकदी का पकड़ा जाना आचारसंहिता के उल्लंघन के रूप में भी देखा जा सकता है।
पुणे का मामला सामने आया है, जहां ग्रामीण पुलिस ने टोल बूथ के पर नकदी जब्त किए है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पुलिस ने 21 अक्टूबर की देर शाम नाकाबंदी के दौरान खेड़ शिवपुर टोल बूथ पर नकदी जब्त की।
इस मामले के सामने आते ही चुनाव आयोग और आयकर विभाग एक्शन में आ गए है। चुनाव आयोग और आयकर विभाग के अधिकारी जांच के लिए राजगढ़ पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी दी जब्त की गई नकदी करोड़ों में हो सकती है, फिलहाल इसकी गिनती की जा रही है।
पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी दी जब्त की गई नकदी करोड़ों में हो सकती है, फिलहाल इसकी गिनती की जा रही है।
Maharashtra | Pune Rural Police seized cash at Khed Shivapur toll booth during a Nakabandi late evening on 21st October. Officials of Election Commission and Income Tax department are present at Rajagad police station for investigation. Cash could be in crores, counting being…
— ANI (@ANI) October 22, 2024
ये खबर मिलते ही चुनाव आयोग के कान खड़े हो गए है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान इस प्रकार की चीजें आगामी चुनाव में काफी असर डाल सकती है।
यह भी पढ़ें- कल्याण पूर्व में महायुति में पड़ी फूट, कई लोगों ने उठाया बगावत का झंडा, सुलभा गायकवाड़ की टिकट पर हुआ बवाल
पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने आगे की जानकारी दी और बताया कि टोल नाके से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि ये नकदी आयकर विभाग को सौंप दी गई है।
#UPDATE | A total of Rs 5 crore cash was found in the car during Nakabandi by Pune Rural Police at Khed Shivapur toll Naka… Four people who were travelling in the car including the driver were questioned… Cash has been handed over to officials of the Income Tax Department for… https://t.co/mgY3nCzixo
— ANI (@ANI) October 22, 2024
उन्होंने बताया कि, “पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा खेड़ शिवपुर टोल नाका पर नाकाबंदी के दौरान कार में कुल 5 करोड़ रुपये नकद पाई गई। ड्राइवर सहित कार में यात्रा कर रहे चार लोगों से पूछताछ की गई हैं। आगे की जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई से सटे ठाणे में हिट एंड रन केस का मामला, मर्सिडीज ने 21 साल के लड़के मारी टक्कर हुई मौत