सांसद सुप्रिया सुले (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: कात्रज चौक पर कागजों में अधिग्रहित की गई 39 गुंठा जमीन में से केवल 9.5 गुंठा पर ही सीमेंट की सड़क बनाई गई है। बाकी 30 गुंठा जमीन कहां गई? यह सवाल नागरिकों ने सांसद सुप्रिया सुले और महानगरपालिका आयुक्त नवल किशोर राम के निरीक्षण दौरे के दौरान उठाया।
इस पर सांसद सुले ने आयुक्त से अगले 8 दिनों में गहन जांच कर रिपोर्ट पेश करने की मांग की। इस पर मनपा आयुक्त ने मामले की जांच कराने की बात कही है। कात्रज चौक पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से नागरिक परेशान हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को सांसद सुले ने आयुक्त नवल किशोर राम के साथ फ्लाईओवर के काम का जायजा लिया।
सांसद सुले ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कई महीने से धीमी गति से चल रहा यह काम जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता श्रुति नाइक, सलीम शेख, पूर्व नगरसेवक विशाल तांबे, सुधीर कोंढरे और कई अन्य नागरिक भी मौजूद थे।
नागरिकों ने सवाल उठाया कि कागजों में कात्रज चौराहे पर कुल 39 गुंठे जमीन का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन सड़क बनाने के लिए केवल 9।5 गुंठा का ही उपयोग किया गया है। बाकी 30 गुंठा जमीन कहां है? महानगरपालिका ने इस भूखंड के अधिग्रहण के लिए 21 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है लेकिन हकीकत में जमीन केवल कागजों पर मौजूद है। सड़क के लिए लगभग 9।5 गुंठा जमीन का इस्तेमाल हुआ है जबकि बाकी 30 गुंठा का कोई हिसाब नहीं है। नागरिकों ने इस पर महानगरपालिका के साथ धोखाधड़ी होने का संदेह जताया है।
ये भी पढ़ें :- Pune में 17 साल से बंद मैकेनिकल पार्किंग फिर होगी शुरू, ट्रैफिक जाम से मुक्ति का रास्ता
सांसद सुले ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, महानगरपालिका और संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित करके इस काम को तुरंत पूरा करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि चौक से ट्रैफिक को नियंत्रित करने वाले वार्डन को अचानक हटा दिया गया है, जिससे ट्रैफिक जाम और बढ़ गया है और वाहन चालकों व नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है।