एनसीपी विधायक दिलीप वलसे पाटिल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Dilip Walse Patil Announced Dates for Maharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र राज्य में इस समय महानगरपालिका सहित अन्य स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव की चर्चा जोरों पर है। एक तरफ विपक्ष मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर निकाय चुनावों को टालने की बात कह रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और विधायक दिलीप वलसे पाटिल ने इन चुनावों की संभावित तारीखें घोषित कर दी हैं।
दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि मैं तारीख घोषित नहीं कर रहा हूं, वह अधिकार चुनाव आयोग का है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान 15 दिसंबर को होगा, जबकि महानगरपालिका चुनावों की घोषणा इसी चुनावी अवधि में होगी और मतदान 15 जनवरी को कराया जाएगा। पाटिल ने कहा कि 31 जनवरी तक सभी चुनाव पूरे हो जाएंगे।
एक तरफ मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने हंगामा मचा रखा है तो दूसरी ओर सबकी नजर इस बात पर है कि आचार संहिता कब लागू होगी। इस बीच अंबेगांव-शिरूर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में वलसे पाटिल ने अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी।
इतना ही नहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं को तुरंत चुनावी काम में जुटने के निर्देश भी दिए। स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। इच्छुक उम्मीदवारों ने प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
वलसे पाटिल ने कहा कि नपा और पंचायत चुनावों की घोषणा 5 नवंबर को की जाएगी, इसलिए जैसे ही इन चुनावों का कार्यक्रम घोषित होगा, राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे सप्ताह में कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
बता दें कि 1 नवंबर को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और महाविकास अघाड़ी ने मिलकर चुनाव आयोग के खिलाफ मुंबई में ‘सत्याचा मोर्चा’ का निकाला। इसे मनसे, शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए।