श्रीमंत दगडुशेठ हलवाई गणपति (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: गणेशोत्सव शुरू होने में अब महज 2 दिन बचे हैं। इसे देखते हुए शनिवार, 23 अगस्त और रविवार, 24 अगस्त को छुट्टी का फायदा उठाते हुए पुणेकर बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए घर से बाहर निकले और बाजार पहुंचे थे।
शहर के प्रमुख बाजार बोहरी आली, रविवार पेठ, महात्मा फुले मंडई, तुलशीबाग, लक्ष्मी रोड, अप्पा बलवंत चौक और उपनगरों को स्थानीय बाजारपेठों में सुबह से ही ग्राहकों की भारी देखने को मिली। बुधवार, 27 अगस्त को घर-घर में गणराय का आगमन होने वाला है। उससे पहले के अवकाश के दिनों में पुणेकरों ने सुनियोजित तरीके से खरीदारी की।
दो दिन की लगातार छुट्टी के कारण शहरभर में बाजारों में भारी रौनक दिखी सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हुई, दोपहर के बाद और बड़ी तथा शाम तक चाजार में पैर रखने तक की ही जगा नहीं बची थी। तुलशीबाग और महात्मा फुले मंडई परिसर में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। बोहरी गली में सजावट की वस्तुएं और माला खरीदने वालों की लंबी कतारें देखने को मिली, रविवार पेठ, बड़ लक्ष्मी रोड कमठेकर रोड और अण्णा बलवंत चौक में दिनभर ग्राहकों की चहल-पहल के कारण कारोबारियों को भारी फायदा हुआ है।
बजारी में गणेशोत्सव से सबंधित सभी वस्तुओं की भारी तादाद में बिक्री हुई गणपति को पहनाने के लिए विभिन्न प्रकार की माला लाइटिंग माला, सजामाटी पर्दे, रंग-बिरंगी कमानिया, कागजी सजावट, फेटा, पूजन सामग्री, अगरबत्ती और नैवेद्य की वस्तुओं की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली।
तुलशीचान में पूलन की परंपरागत चस्तुओं के साथ ही साड़िया, चूड़िया और गहने की भी भारी बिक्री हुई। मंडी परिसर में फूलों और सब्जियों के स्टॉल्स पर ग्राहक लगातार जुटे रहे, कमल, गेंदे, दूी, बेलपत्र और आम के पलों की जबरदस्त मांग बनी रही।
हडपसर, कात्रण, कोचस्त, औध और रिपनी-विवष्ढ़ की बाजारों में भी यही उत्राह देखने को मिला, शनिवार और रविवार की भीड़ देर रात तक जारी रही, सजावट की दुकाने, फूल और पूजन सामग्री के स्टॉल्स पर देर रात तक खरीदारी जारी रही।
ये भी पढ़ें :- साल 2047 तक भारत को Drug Free बनाने का लक्ष्य, बच्चों को नशे से दूर रखना मां-बाप की जिम्मेदारी
भारी भीड़ के कारण शनिवार और रविवार को शाम के वक्त शहर के मध्यवर्ती भाग की कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा। मंडई, तुलशीबाग और लक्ष्मी रोड परिसर में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। पहले से ही दुकानदारों ने नागरिकों से अपील की थी कि वाहन दूर पार्क करके आएं कई लोगों ने वाहन दूर लगाकर बाजार तक पैदल आने को प्राथमिकता दी, लेकिन खरीदारी के बाद सामान लेकर वाहनों तक पहुंचने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।