पुणे: पुणे के शिवाजीनगर (Shivajinagar) से छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के बीच इलेक्ट्रिक शिवाई बस सेवा (Electric Shivai Bus Service) शुरू की गई है। पुणे से छत्रपति संभाजीनगर के लिए दौड़ने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक बस है। गुरुवार सुबह शिवाजीनगर बस स्टैंड में सीनियर सिटीजन यात्रियों के हाथों बस का उद्घाटन किया गया। इससे पहले ई-शिवाई बस पुणे से अहमदनगर तक शुरू की गई हैं।
शिवाई ई-बस शिवाजीनगर से छत्रपति संभाजीनगर के लिए सुबह 6 बजे रवाना हुई। यह बस हर एक घंटे बाद इस मार्ग पर दौड़ेगी। बस में फुल एसी, पुश बैक बकेट सीट, रीडिंग लैंप की सुविधा, यात्रियों के लिए इमरजेंसी पैनिक बटन, एलईडी फुट लैंप, इनसाइड लगेज रैक, बस के बाहर से बडे बैग और सामान के लिए डिकी, इमरजेंसी हैमर और यात्रियों की जानकारी के लिए चालक के केबिन से आवश्यक सूचनाओं का अनाउंसमेंट सिस्टम आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
शिवाई बस का यात्री किराया शिवशाही बस की तरह की रखा गया है। वर्तमान समय में विभिन्न वर्गों के लिए जारी रियायतें, महिला सम्मान योजना, अमृत ज्येष्ठ नागरिक प्रवासी और दिव्यांगों की सभी रियायतें शिवाई बस में लागू रहेंगी। शिवाजीनगर से छत्रपति संभाजीनगर के लिए ई-शिवाई बस का किराया 515 रुपए है। सीनियर सिटीजन, महिला समान योजना के तहत 275 रुपए और दिव्यांगों के लिए 180 रुपए यात्री किराया लागू होगा।