पिंपरी : पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) की विविध विषय समितियों के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने से महानगरपालिका की सर्वसाधारण सभा में नए सदस्यों (New Members) की नियुक्तियां (Appointments) की गई। नौ-नौ सदस्यों वाली विधि, महिला व बालकल्याण समिति, शहर सुधार, क्रीडा, कला, साहित्य और सांस्कृतिक और शिक्षा समितियों में सत्तादल भाजपा (BJP) के 5-5 और शिवसेना (Shiv Sena) के 1-1 सदस्यों की नियुक्तियां की गई। संख्या बल के मुताबिक सभी समितियों में भाजपा का दबदबा कायम है।
बीती रात महापौर ऊषा ढोरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्वसाधारण सभा में उपरोक्त नियुक्तियां की गई। महानगरपालिका में सदन के नेता नामदेव ढाके ने सत्तादल भाजपा, विपक्ष के नेता राजू मिसाल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और गुटनेता राहुल कलाटे ने शिवसेना के सदस्यों के नामों की सूची बंद लिफाफे में महापौर को सौंपी। इसके बाद महापौर ने नामों को पढ़कर नए सदस्यों की नियुक्तियों की घोषणा की। उपरोक्त विषय समितियों की हर में पखवाड़े में बैठक होती हैं।
महानगरपालिका का आम चुनाव फरवरी 2022 में होने जा रहा है। दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव की आचार संहिता जारी होने की संभावना है। ऐसे में विषय समितियों की चार से पांच बैठकें होने की उम्मीद है। विषय समितियों में नियुक्त हुए सदस्यों का विवरण इस प्रकार है-