
PSO विदीप जाधव के साथ अजित पवार की आखिरी तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ajit Pawar Viral Image: महाराष्ट्र की राजनीति के ‘दादा’ कहे जाने वाले अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। बारामती के पास हुए भीषण विमान हादसे से कुछ ही समय पहले की उनकी एक तस्वीर ने राज्य भर के समर्थकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं। यह उनकी आखिरी यात्रा की सबसे भावुक याद बन गई है।
महाराष्ट्र ने बुधवार को अपना एक कद्दावर नेता खो दिया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान जब बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तो किसी को यकीन नहीं था कि यह उनकी आखिरी उड़ान साबित होगी। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से प्रसारित हो रही है, जिसे पवार की ‘अंतिम फोटो’ बताया जा रहा है।
अजित पवार ने बुधवार सुबह 8:10 बजे मुंबई के GA टर्मिनल से उड़ान भरी थी। वे अपने राजनीतिक गढ़ और गृहक्षेत्र बारामती के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि वायरल हो रही तस्वीर विमान के अंदर से ली गई थी, जिसमें वे शांत और विचारमग्न नजर आ रहे हैं। अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह तस्वीर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ ही समय पहले की है।
यह तस्वीर अजित पवार के PSO विदीप जाधव ने सुबह खींची थी और अपनी पत्नी को WhatsApp पर भेजी थी। इस फोटो में अजित पवार जाधव के दाहिने हाथ पर बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने सफेद पजामा, कुर्ता और उसके ऊपर गुलाबी जैकेट पहनी हुई है। वह हमेशा की तरह काला चश्मा भी पहने हुए दिख रहे हैं। यह उनकी आखिरी फोटो निकली।
मुंबई पुलिस फोर्स में सेवारत 2009 बैच के पुलिस कांस्टेबल विदीप जाधव, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के तौर पर काम कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में उनकी भी मौत हो गई। विदीप जाधव मूल रूप से सातारा जिले के लोनांद गांव के रहने वाले थे। वह एक मेहनती और अनुशासित अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे। विमान दुर्घटना में उनकी असामयिक मौत से उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें:- कहीं ये ‘श्राप’ तो नहीं था अजित दादा की मौत की वजह! महाराष्ट्र के बीड जिले से है कनेक्शन, जानिए पूरा माजरा
अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर उतरते समय संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया। इस खबर के फैलते ही पूरे महाराष्ट्र में सन्नाटा पसर गया। विशेषकर बारामती में, जहां के कण-कण से उनका जुड़ाव था, वहां लोग इस वायरल तस्वीर को देख फूट-फूट कर रो रहे हैं। समर्थकों के लिए यह सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि उनके नेता की अपने लोगों से मिलने की आखिरी और अधूरी कोशिश का प्रतीक बन गई है।
पवार के आकस्मिक निधन ने न केवल उनकी पार्टी बल्कि पूरे भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़ा शून्य पैदा कर दिया है। विभिन्न दलों के नेताओं ने इस दुखद घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पार्टी सदस्यों का कहना है कि यह तस्वीर उनकी कर्मठता को दर्शाती है जो आखिरी सांस तक अपने क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर थे। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस तस्वीर ने फिलहाल करोड़ों लोगों की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है।






