उपमुख्यमंत्री अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड़ को अभी केवल औधोगिक और मेहनतकशों का सहार नहीं बल्कि एक स्वस्त हरित और समुद्ध नगरी के कग में पहचान दिलाने की जतायी। सर्वेक्षण 2025-28 में महरको में महानगर के साथ-साथ मिलकर कार्य करना होगा या सुभाष उपमहामंत्री एवं पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार ने भरोसा किया कि राज्य सरदार की ओर से सभी हम सभी को मिलकर बार होगा सकार है स्व की शुरुआत को वर्ष करना भी है, जिसे नियंत्रित करते और पैक केसे में निपटाने की आवश्यकता है। स्वच्छता में देश में पहला स्थान नहरकों के महछे से मिला है।
केंद्र सरकार के तहत चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पिंपरी चिंचवड़ शहर देश में सातवें और महाराष्ट्र में पहले स्थान पर रहा है। साथ ही शहर को 7-स्टार कचरामुक्त शहर और वॉटर-प्लस प्रमाण-पत्र भी प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका को केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। इस सफलता में योगदान देने वाले लोगों का सम्मान समारोह एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों का शुभारंभ चिंचवड़ के प्रा. रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे, विधायक उमा खापरे, अमित गोरखे, महाराष्ट्र अनुसूचित जाती-जमाती आयोग के सदस्य एड. गोरक्ष लोखंडे, महापालिका आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह, अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल आदि उपस्थित थे।
सांसद श्रीरंग बारणे ने कहा है कि 66 महानगरपालिका ने ठोस कचरा प्रबंधन में महत्वपूर्ण कार्य किया है। नागरिकों को उत्तम सुविधा मिले, इसके लिए व प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। आगामी समय में पवना, इंद्रायणी, मुला नदियों के पुनरुज्जीवन प्रोजेक्ट पूरे होंगे। इसके साथ ही नदी स्वच्छता की ओर भी ध्यान देना आवश्यक है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के आयुक्त शेखर सिंह ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में प्राप्त सफलता के पीछे शहर के स्वच्छता सेवक और नागरिकों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। अब हमें देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य की ओर कार्य करना है।
ये भी पढ़ें :- न्यायाधीशों से व्यवहार से परेशान होकर वकील ने की आत्महत्या, पुणे बार एसोसिएशन में दर्ज कई शिकायतें
छत्रपति शाहू महाराज इंग्लिश मिडियम स्कूल, कासारवाडी की छात्रा श्रावणी टोनगे का चयन जर्मनी के प्रतिष्ठित यूनायटेड वर्ल्ड कॉलेज (UWC) के रॉबर्ट बॉश कॉलेज में हुआ है। वह 28 अगस्त से अपनी पढ़ाई शुरू करेगी। इस कामयाबी पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथों उसे सम्मानित किया गया।