जयराम रमेश-नरेंद्र मोदी-मोहन भागवत-प्रियंका चतुर्वेदी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Congress and Shiv Sena UBT remarks on Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के बीच तनाव बढ़ने की खबरें तेजी से फैल रही है। उनके बयान के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिटायरमेंट लेने की याद दिला रहे है। इस बयान के बाद सभी की नजरें प्रधानमंत्री पर टिकी हुई है।
इस बयान शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ’75 साल के संन्यास’ वाले बयान पर क्या कहा: “आरएसएस और भाजपा के बीच मतभेदों पर चर्चा हुई थी। अब, उनकी टिप्पणी से यह स्पष्ट है।”
उन्होंने नाम लिए बिना पीएम मोदी के बारे में कहा, “मैं यह नहीं बताना चाहूंगी कि यह टिप्पणी किसके लिए की गई थी, लेकिन सभी जानते हैं कि सितंबर में कौन 75 साल का हो रहा है। सभी को याद है कि 2014 में इस बात की घोषणा की गई थी, जो भी 75 साल का होगा उसे मार्गदर्शक मंडली में डाला जाएगा। जिसमें आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी थे। तो इसलिए शायद मोहन भागवत उन्हें याद दिला रहे हो कि हमने एक अच्छी पहल की शुरुआत की थी। इसे जनता ने सराहा भी था, तो इसका पालन करना जरूरी होगा।”
VIDEO | Here’s what Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) said on RSS chief Mohan Bhagwat’s ’75-year retirement’ remark:
“There were discussions regarding differences between the RSS and BJP. Now, it is evident from his remark. I would not like to comment for… pic.twitter.com/EP5QpyE9jx
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2025
मार्गदर्शक मंडली के अस्तित्व पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं कहना चाहूंगी कि यह दो परिवारों के बीच का मामला है और हमें इसमें मध्यस्थता करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि वे आपस में तय करेंगे कि मार्गदर्शक मंडली होनी चाहिए या नहीं और 11 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी इसे वापस ले रहे हैं या फिर इसे लागू कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- ‘…आपको रूक जाना चाहिए’, मोहन भागवत ने पीएम मोदी को दिए रिटायरमेंट के संकेत?
इसी क्रम में कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने भी मोहन भागवत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, “बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है ये- लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि -वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे! एक तीर, दो निशाने!”
बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है ये- लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे।
लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि -वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे!
एक तीर, दो निशाने!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 11, 2025
जयराम रमेश अपने बयान से एक साथ दो निशाने लगा रहे है। उन्होंने संघ के प्रमुख की भूमिका निभा रहे मोहन भागवत को भी यह याद दिला दिया है कि वे भी अब 11 सितंबर को 75 साल के होने जा रहे है।
आपको बताते चलें, कि बीते दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जिसकी उम्र 75 साल की हो जाती है, उन्हें रूक जाना चाहिए और दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ दिया था।