
वसई विरार मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Vasai News In Hindi: महापौर पद के लिए आरक्षण जारी करने की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई। इस बार वसई विरार मनपा के महापौर पद के लिए लगातार चौथी बार ओपन कैटेगरी से आरक्षण की घोषणा की गई है।
इसलिए यह देखना अहम होगा कि बहुजन विकास आघाड़ी से किस नगरसेवक को महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा। निकाय चुनाव समाप्त होते ही सबका ध्यान महापौर पद के लिए आरक्षण की चिट्ठी पर था।
गुरुवार, 22 जनवरी को शहरी विकास राज्य मंत्री की अध्यक्षता में मनपा आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई। समाज के सभी वर्गों को महापौर पद जीतने का मौका मिले, यह पक्का करने के लिए आरक्षण चिट्ठी को क्रमवार तरीके से किया गया।
मनपा में पहले घोषित आरक्षण चिट्ठी को अलग रखा गया और बाकी आरक्षण चिट्ठी डाले गए। इस बार 29 नगर पालिकाओं में से 17 नगर पालिकाओं में ओपन कैटेगरी से महापौर पद के लिए आरक्षण की घोषणा की गई है। इसमें वसई विरार मनपा भी शामिल है। लेकिन, महापौर पद का कार्यकाल 28 जून, 2020 को समाप्त हो रहा है, इसलिए वसई विरार मनपा में महापौर पद के लिए आरक्षण की घोषणा 2019 में चुनाव से पहले की गई थी।
ये भी पढ़ें :- क्या सच में बाल ठाकरे से मिलने के लिए लेनी पड़ती थी बहू स्मिता ठाकरे से इजाजत? पढ़िए पूरी इनसाइड स्टोरी
महापौर पद के लिए वह आरक्षण अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित था। इसलिए, रोटेशन के क्रम में वसई विरार मनपा में ओपन कैटेगरी में आरक्षण की घोषणा की गई है। हाल ही में हुए मनपा चुनावों में बहुजन विकास आघाड़ी ने 115 में से 70 सीटें जीतीं, बीजेपी ने 43 सीटें जीतीं, और शिवसेना (शिदे गुट) और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती। इसलिए, बहुमत वाली बहुजन विकास आघाडी का महापौर एक बार फिर मनपा में बैठेगा, बविआ के 43 नगरसेवक ओपन कैटेगरी से चुने गए है।






