माणिकराव सोनवलकर ने थामा BJP का दामन (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)
मुंबई: विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शरद गुट के नेता माणिकराव सोनवलकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की है। बताया जा रहा है कि सोनवलकर ने हजारों कार्यकर्ता के साथ भाजपा का दामन थामा है। सोनवलकर सतारा में शरद गुट के दिग्गज नेता माने जाते थे।ऐसे में उनके पार्टी छोडने के बाद एनसीपी को आगामी चुनाव में संघर्ष करना पड़ सकता है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि माणिकराव सोनवलकर सतारा के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता है।जो आज भाजपा में शामिल हुए है। पेशे से शिक्षक सोनवलकर 5 हजार कार्यकर्ता के साथ बीजेपी में शामिल हुए। बावनकुले ने कहा कि सोनवलकर के भाजपा में शामिल होने से सतारा में पार्टी को बड़ा फायदा होगा।
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP leader Manikrao Sonwalkar joins BJP in the presence of state BJP chief Chandrashekhar Bawankule. pic.twitter.com/FgwLEYQxbS
— ANI (@ANI) August 12, 2024
बावनकुले ने कहा कि 14.5 करोड़ लोग जानते है कि महाविकास अघाड़ी विभिन्न समुदायों के बीच विवाद भडकाने की कोशिश कर रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई क्योंकि कोई गंदी राजनीति नहीं थी। विपक्ष में जब भी कांग्रेस के खिलाफ सरकार बनती है। ये समाज में दंगा, समाज को माहौल खराब करने का काम करते हैं।