प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स :सोशल मीडिया )
Trimbakeshwar Kumbh Mela Hindi News : आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर, नासिक त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला विकास प्राधिकरण के आयुक्त शेखर सिंह ने आज निर्देश दिया कि त्र्यंबकेश्वर में प्रस्तावित साधुग्राम, गोदावरी नदी पर स्थित घाट और डीपी रोड तथा इसे जोड़ने वाली सड़कों की योजनाएं तत्काल प्रस्तुत की जाएं। सिंहस्थ कुंभ मेले के अंतर्गत साधुग्राम और बुनियादी ढांचा सुविधाओं के निरीक्षण एवं समीक्षा के लिए आज दोपहर त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद भवन में बैठक आयोजित की गई थी।
इस दौरान जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद, पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, उपमंडल अधिकारी पवन दत्ता, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल पाटिल, तहसीलदार गणेश जाधव, त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद के मुख्य अधिकारी राहुल पाटिल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त सिंह ने कहा कि नासिक के त्र्यंबकेश्वर में होने वाले कुंभ मेले में त्र्यंबकेश्वर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाए।
गोदावरी, अहिल्या और गौतमी नदियों को साफ करने और उन्हें साल भर बहने योग्य बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। इसके साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए। त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र की सभी नदियों और झीलों को साफ और सुशोभित किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-National Lok Adalat में बड़ी सफलता, 1 दिन में 13 हजार मामलों का निपटारा, 8.07 करोड़ रुपये की वसूली
झीलों से गाद हटाने की योजना तैयार की जानी चाहिए। नगर परिषद को विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करके क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए कदम उठाने चाहिए। आयुक्त ने यह भी कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और मानक को सुनिश्चित करने का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
इससे पहले आयुक्त सिंह ने श्री हरिगिरिजी महाराज के साथ गंगासागर झील, गोदावरी और अहिल्या नदी का संगम, दौरा और अहिल्या झील, संत निवृत्तिनाथ महाराज संस्थान, गौतमी झील, अहिल्या नदी, पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, साधुग्राम के नियोजित स्थल आदि का दौरा निरीक्षण किया । उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि साधुग्राम में साधु संतों के निवास की सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।