प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik ZP New Building Work Slow: नासिक जिला परिषद की अत्याधुनिक नई इमारत के शेष तीन मंजिलों का काम अब धीमी गति से चल रहा है। इस सुस्त रफ्तार के कारण अभी भी कई महत्वपूर्ण विभाग पुराने भवन में ही अटके हुए हैं।
हालांकि पहले कार्यालयों को तुरंत शिफ्ट करने की बात कही गई थी, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अब इसमें और देरी होने के आसार हैं। जिला परिषद के चुनाव टलने और कुंभ मेला प्राधिकरण के पास पर्याप्त स्थान उपलब्ध होने के कारण प्रशासन अब पुरानी इमारत खाली कराने की जल्दी में नहीं है।
13 नवंबर को एबीपी सर्कल के पास स्थित नई इमारत में शिक्षा, ग्रामसेवक, वित्त, ग्रामीण जलापूर्ति, सामान्य प्रशासन, समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग स्थानांतरित हो चुके हैं। स्वास्थ्य, निर्माण विभाग (1, 2 और 3), लघु सिंचाई, पशुपालन और कृषि विभाग अब भी पुराने पते पर ही हैं।
स्वास्थ्य विभाग आने वाले कुछ दिनों में नई इमारत में जा सकता है, लेकिन बाकी विभागों के लिए अभी इंतजार बाकी है। एक ही स्थान पर सभी कार्यालय न होने से न केवल प्रशासन को तालमेल बिठाने में परेशानी हो रही है, बल्कि काम के लिए आने वाले नागरिकों को भी दोनों इमारतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
नई इमारत को इसकी सुसज्जित और पर्यावरण अनुकूल संरचना के कारण नासिक का ‘मिनी मंत्रालय’ कहा जा रहा है। यह इमारत नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए डिजाइन की गई है।
125 चारपहिया और 500 दोपहिया वाहनों के लिए विशाल पार्किंग के साथ पूरे भवन में CCTV कैमरों की आधुनिक सुरक्षा प्रणाली है। इसमें छह कॉन्फ्रेंस – हॉल, 300 लोगों की क्षमता वाला बहुउद्देश्यीय हॉल और 130 लोगों की क्षमता वाला सामान्य सभा हॉल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:-Nashik: गठबंधन से पहले जमीन पर उतरी चुनावी रणनीति, सीट संख्या नहीं, जीतने की क्षमता होगी अहम
प्रत्येक मंजिल पर 8 से 12 फुट चौड़े मार्ग, चार लिफ्ट और पांच सीढ़ियों की व्यवस्था है। इसके अलावा सार्वजनिक सुविधा केंद्र, बैंक, दिव्यांग कक्ष और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम इसे और भी खास बनाते हैं।