किराएदारों ने मकान मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती, 'बंटी-बबली' के खिलाफ मामला दर्ज
Nashik News: नाशिक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां किराएदार ने एक वृद्ध मकान मालिक को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. भयभीत मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले में उपनगर पुलिस स्टेशन में ‘बंटी-बबली’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिन संदिग्धों पर मामला दर्ज किया गया है, उनके नाम शिबू अन्थोनी जोसेफ और प्रियंका अतुल सोनवणे हैं. इस संबंध में अशोक केशवराव ढुबे (उम्र 63, दोनवाडे पो. विंचूर दलवी, नाशिक) ने शिकायत दर्ज कराई है. खेती का व्यवसाय करने वाले ढुबे का उपनगर इलाके की संघमित्रा सोसायटी में दत्तप्रसाद इमारत में एक फ्लैट है.
यह फ्लैट उन्होंने संदिग्ध ‘बंटी-बबली’ को किराए पर दिया था. किराए का करार समाप्त होने के बाद, ढुबे ने संदिग्धों को फ्लैट खाली करने के लिए कहा, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ. बार-बार कहने पर भी जब संदिग्ध फ्लैट खाली नहीं कर रहे थे, तो गत 23 अगस्त को ढुबे ने उनसे मुलाकात की. इसी दौरान, शिबू जोसेफ ने फ्लैट पर कब्जा करने के इरादे से, ढुबे से कहा कि यदि उन्हें फ्लैट खाली करवाना है तो 10 लाख रुपये की फिरौती देनी होगी.
यह भी पढ़ें- Nashik News: भंगार की दुकान में भीषण आग से हड़कंप, लाखों का सामान जलकर खाक
संदिग्धों ने ढुबे को धमकी देते हुए कहा कि वे उन्हें महिला (प्रियंका अतुल सोनवणे) के साथ बलात्कार के झूठे मामले में फंसाकर जेल में सड़ा देंगे या उसके गुंडों से ‘उनका काम तमाम’ करवा देंगे. धमकी से डरकर ढुबे ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया है. उपनिरीक्षक पवार मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.