
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election: नासिक महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में नासिक का राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। प्रमुख दलों ने अपने-अपने मजबूत प्रभागों में उम्मीदवारों की फौज उतार दी है। प्रभाग क्रमांक 17 से 22 के बीच जो नाम सामने आए हैं, वे दशति हैं कि इस बार मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है।
यहाँ महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच सीधी भिड़ंत है। ठाकरे गुटः मंगेश मोरे, मंगला आढाव, प्रमिला मैद, शैलेश ढगे। भाजपाः दिनकर आढाव, प्रशांत दिवे, शोभा सातभाई, नीलम गडाख, शिंदे सेनाः राजेश आढाव, विजेता राहुल डावरे, राहुल कोथमीरे, सुशीला लोखंडे, वंचित बहुजन आघाड़ीः संदीप काकड।
विशाल संगमनेरे, शरद मोरे, ज्योति मालवे, सुशीला बोराडे। शिंदे सेनाः सुनील बोराडे, रंजना बोराडे, शीतल ताकाटे, सुनीता भोजने, आशा पवार, ठाकरे गुटः चित्रा ढिकले, संजय ढिकले, प्रशांत भालेराव। मनसेः रोहिणी पिल्ले।
इस प्रभाग में भाजपा, ठाकरे गुट और शिंदे सेना के बीच तीखा मुकाबला है। भाजपा: योगेश ताजनपुरे, स्वाती वाकचौरे, हेमांगी भागवत, ठाकरे गुटः योगेश भोर, भारती ताजनपुरे, रुचिका सालवे।
शिंदे सेनाः पंडित आवारे, जयश्री खर्जुल, विशाखा भडांगे, प्रभाग 21 में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) की सक्रियता ने मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। यहाँ शिंदे सेना और राकांपा मिलकर चुनाव लड़ रहे है, जिनका सीधा मुकाबला ठाकरे गुट और भाजपा से है।
यह भी पढ़ें:-कुंभ से पहले नासिक में बवाल: सरकारी रिकॉर्ड से गायब हुआ ‘तपोवन’;वृक्ष कटाई विरोध ने लिया नया मोड़
शिंदे सेना-राकांपा सूर्यकांत लवटे, रमेश धोंगडे, ज्योति खोले, नयन वाघ। ठाकरे गुटः प्रशांत जाधव, सुधाकर जाधव, अश्विनी आवटे, अनिता निकाले, भाजपा नितिन खोले, श्वेता भंडारी, कोमल महरोलिया, जयंत जाचक।






