घर में घुसने आया तेंदुआ, कार की लाइट से भागा, जय भवानी रोड पर फैली दहशत
Nashik News: शहर के जय भवानी रोड परिसर में पिछले चार से पाँच दिनों से दिनदहाड़े और आधी रात को तेंदुए के बार-बार दिखने से नागरिकों और महिलाओं में दहशत का माहोल पैदा हो गया है। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब मंगलवार तडके तेंदुए ने एक घर में घुसने का प्रयास किया।
कपूर सिंह मल्ला परिसर में रहने वाले स्थानीय नागरिक रीपीयाल सिंग ने बताया कि रात के समय तेंदुआ उनके घर के पास घुसने की कोशिश कर रहा था लेकिन गाड़ी की आवाज और हेडलाइट की रोशनी से वह भाग गया।
इसके बाद उन्होंने मनसे शहर उपाध्यक्ष ॲड। नितीन पंडित को जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत वनविभाग को सूचित किया। नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेंदुए का रोजाना दर्शन हो रहा है।
इससे महिलाएं और स्थानीय लोग भयभीत हैं और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। निवासियों ने वनविभाग से तुरंत उपाययोजना करने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने या हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जन आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
यह भी पढ़ें- 70 साल पुराना रामसेतु पुल बाढ़ में डूबा, खतरे में पंचवटी का कनेक्शन, प्रशासन में हड़कंप