कुंभ मेले से पहले नाशिक को मिलेगी गड्ढामुक्त सड़कें, मंत्री गिरीश महाजन का जनता से वादा
Nashik News: जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने आश्वासन दिया है कि आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर शहर की सभी सड़कों का निर्माण ‘लाइट टॉपिंग’ पद्धति से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले आठ दिनों में सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा, जिससे नागरिक बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे। लेकिन सड़कों का निरीक्षण करते समय, महानगरपालिका के अधिकारियों ने मंत्री महाजन को उन क्षेत्रों से दूर रखा, जहां सबसे अधिक गड्ढे हैं।
शहर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक सड़कों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे सड़क की हालत खराब हो गई है और आए दिन छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं। इस समस्या से परेशान होकर, मखमलाबाद के नागरिकों ने गुरुवार 18 सितंबर को रास्ता रोको आंदोलन किया था। निर्माण विभाग के उप-अभियंता नितिन राजपूत द्वारा गड्ढे भरने का आश्वासन दिए जाने के बाद ही आंदोलन समाप्त हुआ। इसके बाद मखमलाबाद रोड पर गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया।
रविवार 21 सितंबर को मंत्री महाजन ने अधिकारियों के साथ इन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही गड्ढे भरने का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि डामर की सड़कों पर पानी जमा होने से अधिक गड्ढे होते हैं, इसलिए अब ‘लाइट टॉपिंग’ पद्धति से सीमेंट की सड़कें बनाई जाएंगी। ये सड़कें बीस से पच्चीस साल तक चलती हैं। इसके अलावा, जल निकासी लाइनें भी अलग की जाएंगी और फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। महाजन ने कहा कि कुंभ मेले को देखते हुए सड़कों का विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों पर भारी वाहन नहीं चलते हैं, इसलिए इस पहलू पर भी विचार किया जाएगा। इस दौरान विधायक राहुल ढिकले, मनपा आयुक्त मनीषा खत्री, शहर अभियंता संजय अग्रवाल, भाजपा शहराध्यक्ष सुनील केदार, स्वप्निल नवलखेरे, किरण सोनवणे और शंकर हिरे उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- मालेगांव में आदिवासियों का हल्लाबोल आंदोलन, बुनियादी सुविधाओं की मांग पर निकाला मोर्चा
नागरिकों में नाराजगी है क्योंकि अधिकारियों ने मंत्री को पंचवटी क्षेत्र के मुख्य मार्ग जैसे होटल मिर्ची से तारवा नगर तक के रिंग रोड और गुंजालबाबा नगर, बीड़ी कामगार नगर और सातवीला इलाके की खराब सड़कों को नहीं दिखाया।