ड्रोन ऑपरेटर (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। खेती, डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्वे और फिल्म प्रोडक्शन जैसे कई सेक्टर में ट्रेंड ड्रोन पायलट की भारी जरूरत पैदा हो गई है।
इस जरूरत को समझते हुए, राज्य सरकार के रिसर्च, डेवलपमेंट और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (AMRUT) ने ओपन कैटेगरी में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए फ्री ड्रोन पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।
18 से 55 साल के पुरुष और महिलाएँ अप्लाई कर सकते हैं। कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। परिवार की सालाना इनकम आठ लाख रुपये से कम होनी चाहिए। युवाओं समेत किसान परिवारों के कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है।
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम दस दिन का है, जिसमें DGCA (डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन) से मंजूर करिकुलम के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रोन उड़ान, कंट्रोल सिस्टम, सुरक्षा नियम और ड्रोन ऑपरेशन की टेक्निकल बातें। ड्रोन उड़ान, मेंटेनेंस, मेजरमेंट और फोटोग्राफी के फील्ड में ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में गहरी जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Health Chatbot: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से लेकर प्रमाणपत्र तक, बीएमसी चैटबॉट से मिलेगी सुविधा