मालेगांव: शहर में 1 लाख 20 हजार केसरी राशन कार्ड (Kesari Ration Card) धारक राशन लेने से वंचित हैं। इन राशन कार्ड धारकों को राशन दिलाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से आंदोलन शुरू किया गया था और इस आंदोलन को आखिरकार सफलता मिल गई है। एनसीपी के शहर अध्यक्ष आसिफ शेख का कहना है कि शहर में केसरी राशन कार्ड वाले गरीबों और कामकाजी लोगों को राशन (Ration ) दिलाने के लिए एनसीपी ने जो आंदोलन किया, उसी की वजह से केसरी राशन कार्ड धारकों को अनाज मिलने का रास्ता साफ हो पाया।
एनसीपी का कहना है कि वास्तविक लाभ मिलने तक एनसीपी संघर्ष जारी रहेगा। शेख ने कहा कि गरीब के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस मौके पर पार्टी के असलम अंसारी, जानी बेग सहित मौजूद थे।
आसिफ शेख ने कहा कि प्रशासन ने 22 हजार 588 हितग्राहियों को राशन देने की सहमति दे दी है। एक पत्र कलेक्टर की ओर से अन्न आपूर्ति अधिकारी मालेगांव को भी जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने सरकार को विदर्भ और मराठवाड़ा के राशन कार्डधारकों की तर्ज पर मालेगांव के लिए भी राशन बढ़ाकर देने का प्रस्ताव रखा है, इसलिए 26 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने होने वाला धरना को स्थगित कर दिया गया है। शेख ने कहा कि शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए 200 आंगनबाड़ियों की जरूरत है और हमने सरकार से इसकी मांग भी की हैं।