सातपुर गोलीकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, लोंढे के धम्मतीर्थ पर चला बुलडोज़र!
Nashik News: नाशिक में चर्चित सातपुर आईटीआई सिग्नल गोलीकांड मामले के बाद प्रकाश लोंढे की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आखिरकार मनपा ने लोंढे के आलीशान कार्यालय ‘धम्मतीर्थ’ पर कार्रवाई का हथौड़ा चलाया है। बुधवार सुबह से ही सिडको विभाग में पालिका का भारी अमला तैनात किया गया था। जेसीबी की मदद से धम्मतीर्थ को तोड़ने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर शुरू थी। कार्यालय परिसर में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस का सख्त बंदोबस्त तैनात किया गया था।
नगरपालिका के अतिक्रमण विभाग ने छत के स्ट्रक्चर को वेल्डिंग की मदद से हटाने का काम शुरू किया है और पूरी इमारत को ढहाने की प्रक्रिया जारी है। प्रकाश लोंढे ने नंदिनी नदी की बाढ़ सीमा में धम्मतीर्थ कार्यालय का निर्माण किया था। इसी जगह पर एक सुरंग मिलने के बाद कुछ पुलिस ने वहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया था।
इस घटना के बाद लोंढे के साम्राज्य पर जांच और कार्रवाई की मुहिम शुरू हुई। मनपा ने संबंधित निर्माण के बारे में पहले ही नोटिस जारी की थी। लोंढे को पांच दिन की मोहलत दी गई थी, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी अवैध निर्माण न हटाने पर बुधवार सुबह मनपा ने सीधे बुलडोज़र चलाने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें- स्कूटर में छिपाकर ले जा रहे थे हाइब्रिड गांजा, भिवंडी में 83 लाख का माल जब्त, दो गिरफ्तार
इस कार्रवाई से सिडको क्षेत्र में खलबली मच गई। लोंढे गुट से जुड़े और असंबंधित कई लोग कार्रवाई देखने घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। मनपा अधिकारियों के अनुसार, “नदी किनारे की बाढ़ रेखा में बने सभी अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा। कानून से बड़ा कोई नहीं है,” ऐसा सख्त इशारा अधिकारियों ने दिया है।