अजित पवार (सोर्स: एक्स@AjitPawarSpeaks)
नासिक: महागठबंधन सरकार में शामिल होने से पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार 10 बार वेश बदलकर दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। यह आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने लगाया था। शरद पवार पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने खुद इसका जवाब दिया है।
नासिक में पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और अगर साबित हो गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि ”कुछ राजनीतिक नेताओं ने आरोप लगाया कि अजित पवार वेश बदल कर दिल्ली जाते रहे हैं। मेरी मानहानि और मेरे खिलाफ गलत बयानी की जा रही है। कुछ लोगों ने इस मुद्दे को शून्यकाल में उठाया। अरे पहले जानकारी ले लो, मैं 35 वर्षों से राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा हुं, मैं ऐसी बचकानी हरकतें कैसे कर सकता हुं। मैं कुछ समय तक सांसद रहा, कुछ समय तक विधायक रहा, कुछ समय तक राज्य मंत्री रहा, कुछ समय तक विपक्ष का नेता रहा, कुछ समय तक उपमुख्यमंत्री रहा, मुझे भी जिम्मेदारी पता है, नाम बदलना अपराध है। अब हर जगह सीसीटीवी कैमरे हैं। कोई मुझे बहरूपिया कहता है। निंदा करने वालों को शर्म आनी चाहिए।”
अजित पवार ने वेश बदलकर और झूठे नाम से दिल्ली जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये आरोप निराधार हैं और इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। इस बात का सबूत कहां था कि मैंने अपना नाम बदल लिया है? मैं तब विपक्ष का नेता था। समाज मुझे जानता है, जो कहता है कि मैं मूंछ लगाता हूं, टोपी लगाता हूं, भेस बदलता हूं, यह पूरी तरह से गलत है। अगर यह साबित हो गया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा, अगर नहीं तो जिन लोगों ने यह नौटंकी रची है, उन्हें राजनीति छोड़नी पडे़गी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि क्या आपने कैमरे में कहीं देखा कि अजित पवार ने वेश बदल कर कहीं जा रहा है। यह मेरे खिलाफ खुली बदनामी का हथकंडा है। मैं किस विमान में देखा गया, कहा जा रहा है कि मैं 10 बार दिल्ली गया, इनसे उनसे मिला, मुझे जहां जाना है मैं खुलेआम जाऊंगा, मुझे छुपने-छुपाने की जरूरत नहीं है। ऐसा खुलासा अजित पवार ने दिया।