File Photo
नाशिक: डकैती (Robbery) मामले में फरार आरोपी को नाशिकरोड पुलिस (Nashik Road Police) ने हिरासत में ले लिया है। उसके पास से एक देशी रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। नाशिकरोड पुलिस थाने (Nashik Road Police Station) के पुलिस नाईक विशाल पाटिल ने गुप्त जानकारी के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
आरोपी के जेलरोड स्थित जलकुंभ के पास आने की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे, पुलिस निरीक्षक गणेश न्यायदे, राजू पाचोरकर, पुलिस उपनिरीक्षक योगेश पाटिल, हवलदार अनिल शिंदे, मनोहर शिंदे, विशाल पाटिल, अविनाश देवरे, विष्णु गोसावी, सोमनाथ जाधव, राकेश बोडके, केतन कोकाटे, कुंदन राठौड़ आदि ने जेलरोड परिसर में जाल बिछाया।
कैनॉल रोड पर संदिग्ध के दिखाई देने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम उपनगर के फर्नांडिस वाड़ी निवासी राहुल अजय उज्जैनवाला (21) बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।