Representational Photo
नागपुर. घर खुला देख चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली महिला चोर को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे 5.39 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है. पकड़ी गई महिला एलआईजी क्वार्टर, वैशालीनगर निवासी सत्यविजया उमराव नारनवरे (59) बताई गई. गोलीबार चौक निवासी कमल तुकाराम चापरे (50) विगत 9 मार्च की दोपहर पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार के यहां कपड़े सिलवाने गई थीं.
घर का दरवाजा खुला था. इसी दौरान आरोपी महिला उनके घर में घुसी. अलमारी से 1.26 लाख के जेवर चोरी कर लिए. कमल घर लौटीं तो रास्ते में सत्यविजया जाती दिखाई दी लेकिन पड़ोसी की मेहमान समझकर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. घर जाने पर चोरी का पता चला. रविवार को पुलिस को गश्त के दौरान सत्यविजया गोलीबार चौक के समीप संदेहास्पद स्थिति में घूमती दिखाई दी.
संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उसने चोरी की कबूली दी. पुलिस को संदेह है कि उसने और भी घरों में सेंध लगाई है. उसके घर पर कुल 5.39 लाख रुपये के जेवरात मिले हैं. न्यायालय ने उसे पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं.