Representational Photo
नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन पर तीसरी बार चोरी के प्रयास में घूम रही महिला चोर को गिरफ्तार किया गया. महिला आरोपी रामेश्वरी रिंग रोड निवासी सोनाली उदयभान उखाड़े (30) बताया गया.
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर 2022 को ट्रेन 12833 में एक महिला यात्री का मोबाइल और नकद 35,000 रुपये समेत कुल 47,000 रुपये के माल चोरी का मामला दर्ज किया गया था. वहीं 5 जनवरी को ट्रेन 12849 में एक यात्री के 51,500 रुपये के गहने चोरी हो गये थे. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच में सोनाली संदिग्ध नजर आई.
उसकी फोटो आरपीएफ के गश्ती दल और सीआईबी को भेज दी गई. इसी बीच गश्त पर मौजूद आरपीएफ जवान भूपेंद्र बाथरी, युवराज तलमले, जवाहर सिंह, नीरज कुमार, सुभाष और सीआईबी के सागर लाखे को शाम करीब 6 बजे स्टेशन के पूर्वी भाग में बुकिंग ऑफिस के पास सोनाली दिखाई दी. उसे तुरंत पहचान लिया गया.
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने उपरोक्त दोनों चोरियों की कबूली दी और बताया कि वह अभी तीसरी चोरी के प्रयास में थी लेकिन इससे पहले ही आरपीएफ टीम ने उसे पकड़ लिया.
आरपीएफ ने सोनाली को गिरफ्तार आगे की जांच के लिए लोहमार्ग पुलिस के सुपुर्द कर दिया. यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय तथा एएससी कोटा जोजी के मार्गदर्शन में की गई.